Advertisement

बॉडी शेमिंग पर समीरा का खुलासा, इंडस्ट्री में खुद को फिट दिखाने को किए कई ट्रीटमेंट

समीरा रेड्डी प्रेग्नेंसी के समय अपने वेट गेन को लेकर बॉडी शेमिंग झेल चुकी हैं, लेक‍िन उन्होंने कभी इन पर ध्यान नहीं दिया. अपनी प्रेग्नेंसी के समय उन्होंने खुलकर बेबी बंप फ्लान्ट किया और अपने वेट गेन को लेकर कभी शर्म‍िंदगी महसूस नहीं की.

समीरा रेड्डी समीरा रेड्डी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

समीरा रेड्डी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान कई बार बॉडी शेमिंग का श‍िकार हो चुकी हैं. लोगों ने उन्हें मोटापे को लेकर कई बार ट्रोल किया है. लेक‍िन एक्ट्रेस ने भी हर बार ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. अब समीरा कई महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं. एक महिला के भावुक मैसेज के बाद समीरा ने वीड‍ियो पोस्ट कर बॉडी शेमिंग को लेकर अपने अनुभव साझा किए. वीड‍ियो में समीरा ने अपने मोटापे से लेकर स्क‍िन लाइटनिंग तक के एक्सपीरियंस बताए.

Advertisement

वीड‍ियो में समीरा बिना किसी मेकअप और किसी दूसरे फिल्टर के नजर आ रही हैं. वे कहती हैं- 'मुझे इंस्टाग्राम पर एक साल के बच्चे की मां ने मैसेज किया. वो लिखती हैं कि वे अपने आप को अब सुंदर नहीं समझती और उन्हें लगता है कि वे बहुत मोटी हो गई हैं. हे भगवान! इन शब्दों से तो मैं लड़ती हूं. मैं हमेशा फ‍ियरलेस रहने की कोश‍िश करती हूं और अपने आप को वैसा ही दिखाी हूं जैसी मैं हूं. मैं नहीं चाहती कि लोग अपनी तुलना करने के लिए मुझे फॉलो करें'.

इंडस्ट्री में होती थी हर किसी से तुलना

आगे वे कहती हैं- 'मेरी तुलना हमेशा मेरी पतली बहनों से हुई है और फ‍िर जब मैं इंडस्ट्री गई तो वहां मेरी तुलना हर किसी से होती थी. मैं स्क‍िन लाइटन‍िंग करने की कोश‍िश करती थी, मैं अजीब-अजीब तरीके अपनाती थी, मैं लाइट आई लुक के लिए कलर्ड लेंसेज लगाती थी, बॉडी के कई पार्ट्स में पैड का इस्तेमाल करती थी जो कि मुझे नहीं लगता था कि ये नियम हैं. मैंने हर वो चीज की जिसके बाद मैं खुद की हरकतों को पागलपंती समझती थी. इसल‍िए आज मैं हर तरह की बॉडी शेमिंग के ख‍िलाफ लड़ने में खूब मेहनत करती हूं. ये चलता रहेगा'.

Advertisement

'तो अगर आप मुझे फॉलो करती हैं तो मुझे वादा करें क‍ि आप अपने टार्गेट पर फोकस करेंगी. और हम सभी वहां तक पहुंचेंगे. इस वक्त मैं अपने आप को किसी भी एंगल में खुद को स्क‍िनी दिखा सकती हूं या फैट भी दिखा सकती हूं. मैं इससे बाहर भी निकल जाऊंगी. मैं सही समय पर अपना वजन घटा लूंगी. लेक‍िन इस समय खुश रहें, अपने बच्चे के साथ एंजॉय करें. अगर आप सिंगर हैं, मैरिड हैं अगर आपको अपने वेट या लुक को लेकर बुरा लग रहा है तो इसे जानें दें, सब ठीक हैं, सही वक्त पर ये सब ठीक हो जाएगा. अभी अपनी खुश‍ियों पर फोकस करें, छोटे-छोटे कदम बढ़ाएं हेल्दी रहने की ओर ना क‍ि स्क‍िन‍ी बनने के लिए. और आप अभी भी खूबसूरत हैं'.

शाहिद कपूर के हमशक्ल की फोटोज वायरल, लोगों ने इस एक्टर को बताया डुप्लीकेट

शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंची माहिरा शर्मा, शेयर किए डल झील के वीड‍ियोज

समीरा रेड्डी प्रेग्नेंसी के समय अपने वेट गेन को लेकर बॉडी शेमिंग झेल चुकी हैं, लेक‍िन उन्होंने कभी इन पर ध्यान नहीं दिया. अपनी प्रेग्नेंसी के समय उन्होंने खुलकर बेबी बंप फ्लान्ट किया और अपने वेट गेन को लेकर कभी शर्म‍िंदगी महसूस नहीं की.आज वे दूसरी महिलाओं को भी यही बात समझाती हैं कि समय आने पर सब ठीक हो जाएगा. अपने नैचुरल बॉडी से प्यार करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement