Advertisement

सैमसंग ने DSLR इमेज को अपने स्मार्टफोन की बता लोगों को बनाया बेवकूफ

DSLR से खींची गई तस्वीर को सैमसंग ने Galaxy A8 Star के प्रचार के लिए यूज किया है. ऐसा दावा सर्बियन फोटॉग्रफर का है.

सैमसंग ने ये तस्वीर यूज की है सैमसंग ने ये तस्वीर यूज की है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

स्मार्टफोन कंपनियां लॉन्च इवेंट में बेहतर से बेहतर तस्वीरें दिखाती हैं जो उसी स्मार्टफोन की क्लिक की हुई होती हैं. ये सही भी है. बात मार्केटिंग की है और ज्यादा कस्टमर्स बटोरने की. लेकिन अगर कोई कंपनी डीएसएलआर से क्लिक की गई तस्वीर को अपने स्मार्टफोन का बता कर मार्केटिंग करे तो? इसे सीधे तौर पर कस्टमर्स को भ्रम में रखना और उन्हें बेवकूफ बनाने जैसा है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक साउथ कोरियन टेक्नॉलजी कंपनी सैमसंग ने मलेशिया में Galaxy A8 Star की मार्केटिंग के लिए डीएसएलआर से खींची गई तस्वीर यूज कर रही है. एक सर्बियन फोटॉग्रफर हैं Dunja Djudic जिन्होंने दावा किया है सैमसंग ने जो तस्वीर यूज की है वो उनकी है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी दावा किया है कि ये तस्वीर उनकी है और इसे फोटोशॉप करेक सैमसंग ने यूज किया है.

Djudic के मुताबिक उनकी तस्वीर को फोटोशॉप से एडिट भी किया गया है और बैकग्राउंड को बदला गया है. फोटो में टच अप किए गए हैं और बाल का कलर भी चेंज किया गया है. फेस में कलर करेक्शन है. उन्होंने एडिटिंग को भी अजीब बताया है और कहा कि ये उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया. 

उन्होंने कहा है कि सैमसंग की मलेशिया वेबसाइट के पेज उनकी तस्वीर प्रचार के लिए डाली गई है. सैमसंग ने इसे Galaxy A8 Star से खींची तस्वीर बताई है और दावा किया है कि इस स्मार्टफोन के पोर्ट्रेट मोड से क्लिक करने से ऐसी तस्वीर आती है. यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है. उन्होंने यह साफ कहा है कि जो तस्वीर सैमसंग ने इस्तेमाल की है वो Galaxy A8 Star से नहीं बल्कि उनके डीएसएलआर से क्लिक की गई है. उन्होंने वो तस्वीर EyeEm को बेची थी और शायद सैमसंग ने इसे खरीदा है.

Advertisement

फिलहाल सैमसंग की तरफ से इस मामले पर कोई स्टेमेंट नहीं आया है. लेकिन अगर फोटॉग्रफर का दावा सही तो निश्चित तौर पर ये गंभीर स्थिति है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement