Advertisement

क्या Galaxy S8+ का डुअल कैमरा वैरिएंट भी होगा लॉन्च?

पहले ये खबर थी कि कंपनी Galaxy S8+ को डुअल कैमरा सेटअप के साथ उतार सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ था. अब जब दोनों स्मार्टफोन्स लॉन्च हो चुके हैं और 21 अप्रैल से सेल के लिए आने वाली हैं, तब खबर आ रही है कि सैमसंग Galaxy S8+ में डुअल कैमरा सेटअप के लिए टेस्टिंग कर रही है.  

Galaxy S8 Galaxy S8
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

हाल ही में सैमसंग ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S8 और Galaxy S8+ को लॉन्च किया था. इन स्मार्टफोन्स के लॉन्च से पहले ये खबर थी कि कंपनी Galaxy S8+ को डुअल कैमरा सेटअप के साथ उतार सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ था. अब जब दोनों स्मार्टफोन्स लॉन्च हो चुके हैं और 21 अप्रैल से सेल के लिए आने वाली हैं, तब खबर आ रही है कि सैमसंग Galaxy S8+ में डुअल कैमरा सेटअप के लिए टेस्टिंग कर रही है.

Advertisement

Galaxy S8 और S8 Plus के ये हैं सबसे खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

चाइनीज माइक्रोबलॉगिंग वेबसाइट वीबो पर एक सैमसंग गैलेक्सी S8+ की डुअल कैमरा सेटअप के साथ वाली तस्वीर देखी गई है. माना जा रहा है कि ये लॉन्च से पहले का शुरुआती प्रोटोटाइप है. इस तस्वीर में एक कैप्सूल के जैसे मॉड्यूल के अंदर दो कैमरे नजर आ रहे हैं, उसके नीचे एक सेंसर और एक फ्लैश भी दिखाई दे रहा है.

खबर है कि Galaxy S8+ के इस प्रोटोटाइप का मॉडल नंबर भी Galaxy S8+ के मॉडल नंबर से मिलता है. जो कि SMG955F बताया जा रहा है. साथ ही रोचक बात ये है कि इसके बैक में फिंगरप्रिंट भी नजर नहीं आ रहा है, ऐसे में अगर कंपनी कभी इस प्रोटोटाइप को लॉन्च करती है तो इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले में दिया जा सकता है.

Advertisement

सैमसंग का नया Galaxy S8 वो कर सकता है जो iPhone भी नहीं कर सकता

यहां पर ये भी बताना जरुरी है कि सैमसंग जैसी बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां बहुत सारे प्रोटोटाइप को टेस्ट करने के बाद ही एक डिजाइन फाइनल करती हैं. बहरहाल तस्वीर को देखकर इसके लॉन्च के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी ही होगी. अगर सैमसंग का लॉन्च करती है भी है तो उससे पहले कंपनी जरुर iPhone 8 के लॉन्च होने का जरुर इंतजार करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement