Advertisement

'भर दो झोली..' सलमान की वजह से गाया: अदनान सामी

'दबंग' सलमान खान का हर कोई मुरीद है. सलमान को चाहने वालों की लिस्ट में अब पाकिस्तान के गायक अदनान सामी भी शामिल हो गए हैं.

अदनान सामी अदनान सामी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 27 जून 2015,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

'दबंग' सलमान खान का हर कोई मुरीद है. सलमान को चाहने वालों की लिस्ट में अब पाकिस्तान के गायक अदनान सामी भी शामिल हो गए हैं.

उनकी नई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में 'भर दो झोली मेरी' गाना गाने वाले अदनान सामी कहते हैं कि उन्होंने यह गाना सलमान की वजह से गाया.

अदनान ने न केवल गाना गाया, बल्कि इसमें एक कव्वाल की एक्टिंग भी की है. वह एक कार्यक्रम में अपनी इस विशेष प्रस्तुति के प्रदर्शन के लिए मौजूद थे.

Advertisement

इस मौके पर उन्होंने कहा, ' मेरा सलमान के साथ एक प्यारा सा रिश्ता और दोस्ती है. पठान होने के नाते हमारे लिए दोस्ती और रिश्तों के बीच पैसा कभी नहीं आता. मैंने यह गाना उनके प्रति मेरे प्यार की वजह से गाया और किसी वजह से नहीं.' अदनान ने यहां तक कहा कि गाना गाने से पहले उनकी सिर्फ एक 'शर्त' थी कि सलमान उन पर प्यार बरसाएंगे.

इनपुट- IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement