
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का बेटा इजान एक साल का हो गया है. उन्होंने अपने बेटे के बर्थ डे पर इंस्टाग्राम पर एक बेहद क्यूट मेसेज शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर सानिया ने अपने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा - एक साल पहले जब तुम इस दुनिया में आए थे और हमारी दुनिया बन गए थे.
"तुम अपने पैदा होने वाले दिन हंसे थे और तुम जहां भी जाते हो, खुशियां फैलाते हो. मेरे सबसे प्यारे बच्चे. मैं तुमसे प्यार करती हूं और हमेशा तुम्हारे सपोर्ट में खड़ी रहूंगी. हैप्पी बर्थ डे मेरे बेटे. मैं अल्लाह से दुआ करूंगी कि तुम हमेशा इतने प्यारे बच्चे बने रहो और जिंदगी में हमेशा आगे बढ़ो. इंशाल्लाह... हमें चुनने के लिए शुक्रिया इजान"
गौरतलब है कि सानिया हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई थीं. एयरपोर्ट पर सानिया अपने बेटे के साथ नजर आईं. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में रहीं.
बता दें कि सानिया मिर्जा ने साल 2018 में इजान को जन्म दिया था. वे अब एक साल के हो चुके हैं. सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर से साल 2010 में शादी रचाई थी. वे अब एक बार फिर अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं. वे टेनिस में अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रही हैं.
महज 5 महीने में 22 किलो घटा चुकी हैं सानिया मिर्जा
गौरतलब है कि प्रेग्नेंसी के बाद सानिया का वजन 89 किलो हो गया था लेकिन बेटे को जन्म देने के बाद सानिया मिर्जा ने केवल 5 महीनों में ही अपना 22 किलो वजन कम कर लिया था. उन्होंने डिलीवरी के 15 दिनों बाद ही एक्सरसाइज करनी शुरु कर दी थी और वे कुछ दिनों बाद जिम में घंटो पसीने बहाया करती थी जिसमें किक बॉक्सिंग, कार्डियो और योग जैसी गतिविधियां भी शामिल थीं.