Advertisement

अदालत में संजय ने करिश्मा पर लगाया दौलत के लालच का इल्जाम

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा के तलाक केस में एक और नया मोड़ आ गया है. संजय कपूर अपने तलाक को लेकर एक नई याचिका दायर की है.

संजय कपूर और करिश्मा कपूर संजय कपूर और करिश्मा कपूर
दीपल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

करिश्मा और संजय कपूर का तलाक उनके रिश्ते की तरह उलझता ही जा रहा है. यह बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक माना जा रहा है. संजय ने अपनी नई याचिका में करिश्मा पर दौलत के लालच का इल्जाम लगाया है.

मुंबई मिरर के मुताबिक पिछले साल दिसंबर में संजय कपूर ने अपने तलाक को लेकर नई याचिका दायर की, जिसमें उनका कहना है कि करिश्मा तलाक के लिए आपसी सहमती से तय की गई बातों से मुकर रहीं हैं. साथ ही याचिका में यह भी आरोप लगाया की मिसेज कपूर ने रुपये की राशि भी बढ़ा दी है. हाल ही में संजय ने बांद्रा के फैमिली कोर्ट में तलाक की एक और याचिका दायर की है.

Advertisement

इसमें उनका कहना है कि करिश्मा ने उनसे पैसों के लिए शादी की थी. याचिका में यह भी कहा गया कि करिश्मा और अभिषेक बच्चन के ब्रेक-अप के बाद, संजय और उनकी शादी 2003 में हुई थी. शादी के बाद 11 साल में करिश्मा न तो अच्छी पत्नी बन पाईं, न अच्छी बहू और न ही अच्छी मां साबित हुईं.

संजय का कहना है कि करिश्मा अपने बच्चों को उनके खिलाफ मोहरे कि तरह इस्तेमाल कर रहीं हैं. करिश्मा ज्यादा पैसों की मांग को लेकर बच्चों को संजय के परिवार से मिलने नहीं देती. संजय ने अर्जी में यह भी कहा कि करिश्मा ने बेटा समायरा और कियान को उनके बीमार पिता से दूर रखा, बच्चों से मिलने की आस लिए 6 महीने पहले उनकी मौत हो गई. संजय का कहना है कि करिश्मा ने उनके आगे अपने करियर को चुना.

Advertisement

नवंबर 2015 में करिश्मा ने सहमति की याचिका वापस लेते हुए नई याचिका दायर की थी. जिस पर करिश्मा के वकील ने बताया था कि जिन फाइनेंशि‍यल कमिटमेंट्स के आधार पर आपसी सह‍मति से तलाक की याचिका कोर्ट में दायर की गई थी, संजय ने उनको पूरा नहीं किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement