Advertisement

नोटबंदी: दिल्‍ली के स्‍कूल का नोटिस, बच्‍चों को पैसे जमा कराने बैंक ना भेजें पेरेंट्स

देश में 500 और 1,000 के पुराने नोट बंद होने से जो हड़कंप मचा है उसमें स‍ब पिस गए हैं. लोग अब अपने बच्‍चों को भी लाइनों में लगाने लगे हैं. इसलिए दिल्‍ली के एक स्‍कूल ने एडवाइजरी जारी की है...

बैंकों में भीड़ बैंकों में भीड़
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 17 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

500 और 1000 के नोट बंद करने के मोदी सरकार के फैसले का असर अब तक दिख रहा है. लोगों को राहत नहीं मिली है और वे बैंकों-ATM के सामने लंबी-लंबी कतारों में लगे दिख रहे हैं.

चाहे ATM हो या बैंक, लाइनें कम होने का नाम नही ले रहीं. इस बीच खबर ये भी आ रही है कि कुछ लोग अपने बुजुर्ग मां-पिता या छोटे बच्‍चों को जरिया बनाकर लाइन में खड़े होने से बच रहे हैं.

Advertisement

इस बात पर दिल्‍ली के एक स्‍कूल प्रशासन ने भी गौर किया है. दिल्‍ली के सरदार पटेल स्‍कूल ने इसी के मद्देनजर अभिभावकों को एडवाइजरी जारी की है.

अब बैंक से 4500 नहीं 2000 रुपये के ही नोट बदले जा सकेंगे, शादी के लिए निकाल सकेंगे ढाई लाख कैश

इसमें लिखा गया है, 'इस बात को देखा गया है कि विद्यालय के कुछ वरिष्‍ठ छात्र अपनी कक्षाओं को बंक करकर बैंक में पैसे जमा कर रहे हैं. हम इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने बच्‍चों को बैंक में जमा करने के लिए पैसे ना दें.'

किताबें छोड़ एटीएम की कतारों में लग रहे स्टूडेंट्स, हो रही परेशानी...

ये है मैसेज
Dear Parents, It has been noticed that senior students of the vidalaya are bunking classes to deposit money in the bank. We take serious objection to this.you are therefore advised not to send money for depositing through your ward. SPV

Advertisement

हालांकि स्‍कूल प्रशासन ने इसके अलावा कोई और जानकारी किसी अभिभावक को नहीं दी है. ना ही किसी बच्‍चे या कक्षा का नाम लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement