
1. 2100 पदों पर निकली भर्ती
पंजाब में 2102 पदों पर वैकेंसी शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती के तहत कई विषयों के लिए शिक्षकों की भर्ती (Govt school teacher vacancy 2020) की जाएगी. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, मैथ्स व साइंस समेत कई अन्य विषय शामिल हैं. 2102 पदों पर निकली इस शिक्षक भर्ती के लिए अब योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च 2020 तक आवेदन दाखिल कर सकते हैं. पहले इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 18 मार्च 2020 थी. भर्ती से जुड़ी अन्य सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
2. बिहार पुलिस में भर्ती
BPSSC Recruitment 2020: बिहार पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 30 मार्च 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आयु सीमा 18 साल से 25 साल के बीच निर्धारित की गई है. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
3. CBI में भर्ती
CBI Recruitment: CBI ने पुलिस के उप निरीक्षक पद पर भर्ती निकाली हैं. इस भर्ती के लिए 16 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. भर्ती से संबंधित मानदंड, वेतन, कुल रिक्तियां और चयन प्रक्रिया की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
4. SBI के साथ काम करने का मौका
State Bank of India Jobs: युवाओं के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) बेहतरीन मौका लेकर आया है. दरअसल, एसबीआई ने यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप के लिए युवाओं से आवेदन मांगे हैं. पैसा कमाने का यह मौका ग्रेजुएट्स के लिए है. इससे जुड़ी पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
5. Metro Rail Recruitment 2020
गजरात और महाराष्ट्र में मेट्रो रेल के लिए वैकेंसी निकली है. महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन निगम लिमिटेड (Mumbai Metro Recruitment 2020) अलग-अलग पदों के लिए 215 वैकेंसी निकाली है. वहीं, गुजरात मेट्रो रेल ने भी अलग-अलग पदों के लिए 135 वैकेंसी के आवेदन मांगे हैं. क्या है भर्ती प्रक्रिया और आवेदन की आखिरी तारीख, जानने के लिए यहां क्लिक करें.
6. हिमाचल में 943 पदों पर वैकेंसी
HPSSC Recruitment 2020: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने 943 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट www.hpsssb.hp.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 3 अप्रैल 2020 तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है. इस वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.
7. ग्रेड ए ऑफिसर की भर्ती
SEBI Recruitment 2020: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ग्रेड ए ऑफिसर के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के तहत असिस्टेंट मैनेजर के पद पर सीधी भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
8. 3951 पदों पर सरकारी भर्ती
India Post Recruitment 2020: भारतीय डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश में संचार मंत्रालय के तहत 10वीं पास युवाओं के लिए 3951 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 24 अप्रैल 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. 23 मार्च को इस भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आयु सीमा 18 वर्ष से और 40 वर्ष तक तय की गई है. भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.