Advertisement

जेल में कुछ यूं गुजरी शशिकला की पहली रात, सोने को मिली चटाई

जेल में शशिकला को चटाई पर सोना पड़ा. सुबह उठकर शशिकला ने 10 मिनट तक मेडिटेशन किया और इसके बाद उन्हें ब्रेकफास्ट में स्थानीय व्यंजन पुलियोगरे दिया गया.

शशिकला शशिकला
जावेद अख़्तर
  • बेंगलुरू,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

आय से अधिक संपत्ति केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद वी.के. शशिकला बुधवार को जेल चली गईं. बेंगलुरू की जेल में शशिकला को दूसरे कैदियों की तरह ही खाना दिया गया. हालांकि, शशिकला ने कोर्ट से अपने घर के खाने की अपील की थी लेकिन कोर्ट ने फिलहाल उनकी ये मांग ठुकरा दी है. जेल में शशिकला को चटाई पर सोना पड़ा. सुबह उठकर शशिकला ने 10 मिनट तक मेडिटेशन किया और इसके बाद उन्हें ब्रेकफास्ट में स्थानीय व्यंजन पुलियोगरे दिया गया.

Advertisement

कुछ यूं गुजरी रात
- बेंगलुरु की बेनाहोर सैंट्रल जेल में पहुंचते ही शशिकला से रिजस्टर पर साइन कराए गए.
- इसके बाद शशिकला को कैदी नंबर 9234 मिला.
- शशिकला को तीन नीली साड़ियां दी गईं. नीली साड़ियां इस जेल में महिला कैदियों की पोशाक होती है.
- जेलर ने शशिकला को उनकी ड्यूटी बताई.

जेल में ये काम करेंगी
- मोमबत्ती और अगरबत्ती बनाने का काम दिया गया.
- शशिकला को रविवार को भी छुट्टी नहीं मिलेगी.
- शशिकला को दूसरे कैदियों की तरह ही प्लेट और पानी पीने का मग मिला.
- वीआईपी होने के नाते उन्हें 24 घंटे की सुरक्षी मुहैया कराई गई.
- शाम 7 बजे उन्हें डिनर दिया गया जिसमें उन्हें जेल में मिलने वाली रोटी, चावल, दाल और दही दी गई.
- शशिकला को सोने के लिए चटाई, एक कंबल और एक तकिया दिया गया.

Advertisement

शशिकला ने की थी ये डिमांड
- शशिकला ने कोर्ट से जेल में महिला बैरक के बराबर में एक स्पेशल सेल की मांग की थी.
- ब्लड शुगर की दिक्कत होने का हवाला देते हुए घर के खाने की मांग.
- 24 घंटे गर्म पानी.
- पीने के लिए 24 घंटे मिनरल वॉटर.
- मैडिटेशन और वॉक के लिए जगह की मांग की थी.

कोर्ट ने शशिकला की मांग फिलहाल नहीं मानी. कोर्ट ने जेल प्रशासन से शशिकला के मेडिकल चेक अप के बाद इस पर फैसला लेने को कहा.

पहले थीं कैदी नंबर 7403

2014 में शशिकला जब दिवंगत जयललिता के साथ जेल गई थीं तब उन्हें कैदी नंबर 7403 मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement