Advertisement

वीडियो में छिपा जया की मौत का राज? शशिकला के भतीजे ने दी जारी करने की धमकी

दिवाकरन के मुताबिक, 'कातिल होने की तोहमत लगने के बाद भी शशिकला ने जयललिता की तस्वीरें जारी नहीं की. वो नहीं चाहती थीं कि जयललिता के दुश्मन उन्हें अस्पताल के हरे गाउन में देखें. ये फैसला शशिकला का था.

तमिलनाडु के सियासी ड्रामे में अब वीडियो वॉर? तमिलनाडु के सियासी ड्रामे में अब वीडियो वॉर?
संदीप कुमार सिंह
  • चेन्नई,
  • 21 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

तमिलनाडु में सत्ताधारी एआईएडीएमके में जारी सियासी ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब शशिकला के भतीजे जयानंद दिवाकरन ने अस्पताल में जयललिता के आखिरी दिनों के वीडियो जारी करने की धमकी दी है. दिवाकरन ने इस सिलसिले में फेसबुक पर संदेश पोस्ट किया है.

क्या लिखा है दिवाकरन ने?
इस पोस्ट में दिवाकरन लिखते हैं कि ये वीडियो 'अम्मा' (जयललिता) और 'चिनम्मा' (शशिकला) के बीच करीबी रिश्तों को साबित करने के लिए काफी होंगे. उन्होंने अस्पताल में इलाज करवा रही जयललिता की तस्वीर ना जारी करने की वजह भी बताने का दावा किया है. दिवाकरन के मुताबिक, 'कातिल होने की तोहमत लगने के बाद भी शशिकला ने जयललिता की तस्वीरें जारी नहीं की. वो नहीं चाहती थीं कि जयललिता के दुश्मन उन्हें अस्पताल के हरे गाउन में देखें. ये फैसला शशिकला का था. हमने जयललिता को आखिरी विदाई तक एक शेर की तरह रखा. लेकिन पन्नीरसेल्वम ने महज वोट बटोरने के लिए उनके शव को ताबूत में डालकर घुमाया.'

Advertisement

दिवाकरन ने आगे लिखा है, 'सच मजबूत है. अगर कभी जयललिता और शशिकला के बीच की बातचीत के वीडियो सामने आए तो क्या होगा? हम पी एच पांड्यन और मनोज पांड्यन के साथ क्या करेंगे?'

पन्नीरसेल्वम गुट पर निशाना
सियासी पंडितों की राय में दिवाकरन के पोस्ट का मकसद पन्नीरसेल्वम गुट को निशाने पर लेना है. 5 दिसंबर को जयललिता की मौत के बाद पन्नीरसेल्वम के करीबी पांड्यन बंधुओं ने ही सबसे पहले उनके मर्डर का आरोप लगाया था. इसके बाद पन्नीरसेल्वम लगातार दावा कर रहे हैं कि जयललिता को शशिकला के परिवार ने जानबूझकर मारा ताकि उनकी विरासत पर कब्जा किया जा सके.

कौन हैं दिवाकरन?
जयानंद दिवाकरन शशिकला के भाई दिवाकरन के बेटे हैं. उनका अपने चचेरे भाई दिनाकरन के साथ छत्तीस का आंकड़ा है. पिछले साल दिसंबर तक माना जा रहा था कि शशिकला उन्हें पार्टी में नंबर दो की जगह देंगी. लेकिन जनवरी में एक सभा में उन्होंने जयललिता के साथ अपने परिवार के रिश्तों का बखान किया जो शशिकला को रास नहीं आया. इसके बाद उन्होंने दिनाकरन को पार्टी का उप-महासचिव बनाया था.

Advertisement

जारी है सियासी घमासान
इस बीच एआईएडीएमके में शशिकला और पन्नीरसेल्वम धड़ों के बीच सत्ता संघर्ष जारी है. शशिकला पहले से ही जेल में बंद हैं और दिनाकरन को दिल्ली पुलिस ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने के आरोप में समन जारी किया है. ऐसे में शशिकला खेमा पन्नीरसेल्वम के साथ सुलह की कोशिशें कर रहा है. लेकिन पन्नीरसेल्वम चाहते हैं कि शशिकला और उनके समर्थकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement