Advertisement

सऊदी अरब में पीएम मोदी बोले- मानवीय मूल्यों पर भारत को है विश्वास

सऊदी अरब के रियाद में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत मानवीय मूल्यों में भरोसा करने वाला देश है.

अमित कुमार दुबे
  • रियाद,
  • 02 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वॉशिंगटन दौरा संपन्न कर सऊदी अरब पहुंच गए हैं. पीएम मोदी वहां दो दिन रहेंगे. मोदी की तीन देशों की यात्रा में सऊदी अरब अंतिम पड़ाव है. पीएम मोदी ने रियाद में करीब 30 लाख प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया. रियाद में पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग उत्साहित दिखे.

भारतीयों के बीच पीएम मोदी
सऊदी अरब के रियाद में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत मानवीय मूल्यों में भरोसा करने वाला देश है. दुनिया आर्थिक संकट से जूझ रही है. पीएम ने कहा कि ये वो वक्त है जब दुनिया भारत की तरफ आशा की नजर से देख रही है.

Advertisement


मसमक किले का मोदी ने किया दीदार
पीएम मोदी सऊदी अरब के ऐतिहासिक मसमक किले का दीदार करने पहुंचे. यहां पर पीएम काफी देर तक रुके और सऊदी अरब के किंग अब्दुल अजीज के जीवन पर लगी तस्वीरों को निहारते रहे.

रियाद के प्रिंस ने किया मोदी का स्वागत
रियाद के गर्वनर प्रिंस फैसल बिन बंदर अल सऊद ने किंग खालिद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मोदी की अगवानी की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर बताया 'सलाम रियाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब में रियाद के गर्वनर ने औपचारिक अगवानी की'.


कई अहम समझौते होने के आसार
रविवार की दोपहर शाही महल में सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत करेंगे. शाह सलमान प्रधानमंत्री के सम्मान में दोपहर में भोज आयोजित करेंगे. उसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक होगी और विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. मोदी की इस यात्रा के दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे. मोदी सऊदी से भारत के लिए रविवार दोपहर रवाना होंगे.

Advertisement

ओबामा से परमाणु सुरक्षा पर हुई बातचीत
अपनी तीन दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान मोदी ने ब्रसेल्स में 13वें भारतीय-यूरोपीय संघ सम्मेलन में भाग लिया और बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकल के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. उसके बाद वह वॉशिंगटन में राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में शामिल हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement