
सिख समुदाय पर चुटकुलों के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी है. कोर्ट इस मसले पर दिशा-निर्देश जारी करेगा.
सिख समुदाय पर बनने वाले चुटकुलों के खिलाफ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने सर्वोच्च अदालत में याचिका दी थी. कोर्ट अब दो अन्य याचिकाओं के साथ इस पर सुनवाई करेगा. अन्य दो याचिकाएं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति और हरविंदर चौधरी की हैं.
5 अप्रैल को सुनवाई
अदालत में इन सभी याचिकाओं पर सुनवाई 5 अप्रैल को होगी. कोर्ट ने कहा कि अगर जोक्स का इस्तेमाल अपने बिजनेस के लिए किया जा रहा है तो हम इस पर तात्कालिक रोक लगा देंगे. साथ ही चीफ जस्टिस ने कहा कि हम यह तय करेंगे कि कानून के दायरे में किसको कहां तक रोका जा सकता है.
बच्चों पर सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव
अमृतसर की गुरुद्वारा एसजीपीसी की शीर्ष संस्था ने याचिका में इस संबंध में दिशा-निर्देश बनाने को भी कहा है. याचिका में कहा गया है कि चुटकुलों से समुदाय की एक स्टीरियोटाइप छवि बन गई है. जिसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर होता है. इससे हमें भेदभाव का सामना करना पड़ता है. इससे नौकरी में भी दिक्कत होती है.