Advertisement

World T20: स्कॉटलैंड ने हांगकांग को आठ विकेट से हराया

स्कॉटलैंड ने बारिश से प्रभावित आईसीसी वर्ल्ड टी20 पहले दौर के महज औपचारिकता के ग्रुप बी मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर हांगकांग को आठ विकेट से हरा दिया. इस ग्रुप से अफगानिस्तान पहले ही सुपर 10 में जगह बना चुका है. स्कॉटलैंड की आईसीसी के वर्ल्ड टूर्नामेंट में 21 मैचों में यह पहली जीत है.

मैट मचान मैट मचान
सुरभि गुप्ता
  • नागपुर,
  • 13 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

स्कॉटलैंड ने बारिश से प्रभावित आईसीसी वर्ल्ड टी20 पहले दौर के महज औपचारिकता के ग्रुप बी मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर हांगकांग को आठ विकेट से हरा दिया. इस ग्रुप से अफगानिस्तान पहले ही सुपर 10 में जगह बना चुका है. स्कॉटलैंड की आईसीसी के वर्ल्ड टूर्नामेंट में 21 मैचों में यह पहली जीत है.

हांगकांग ने बनाए 7 विकेट पर 127 रन
हांगकांग ने मार्क चैपमैन (40) और अंशुमन रथ (21) के बीच चौथे विकेट की 49 रन की साझेदारी की बदौलत सात विकेट पर 127 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. चैपमैन ने 41 गेंद की अपनी जुझारू पारी में एक चौका और एक छक्का जड़ा, जबकि अंशुमन ने 23 गेंद की अपनी पारी में एक भी बाउंड्री नहीं लगाई.

Advertisement

बारिश की वजह से दिया गया संशोधित लक्ष्य
स्कॉटलैंड की ओर से मैट मचान सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 26 रन देकर दो विकेट चटकाए. मचान को मैन ऑफ द मैच चुना गया. हांगकांग की पारी के अंत में और फिर स्कॉटलैंड की पारी की शुरुआत में बारिश आ गई, जिससे टीम को 10 ओवर में 76 रन का संशोधित लक्ष्य मिला.

स्कॉटलैंड ने बनाए दो विकेट पर 78 रन
इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम ने मैथ्यू क्रास (22) और सलामी बल्लेबाजों काइल कोएट्जर (20) तथा जार्ज मुन्से (19) की पारियों की बदौलत आठ ओवर में दो विकेट पर 78 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement