Advertisement

दिल्ली: सीलिंग के विरोध में बंद रहे मार्केट, फिर भी चला अभियान

बता दें, सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मॉनिटरिंग कमेटी के निर्देश पर इन दिनों दिल्ली में बड़े पैमाने पर सीलिंग अभियान चलाया जा रहा है. साउथ एमसीडी के तहत आने वाले साकेत, सुंदर नगर और राजौरी गार्डन इलाकों में शुक्रवार को सीलिंग हुई.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
रणविजय सिंह/रवीश पाल सिंह
  • नई द‍िल्ली,
  • 19 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

सीलिंग के विरोध में शुक्रवार को साउथ दिल्ली के ज्यादातर बाजार बंद रहे. इसके बाद भी सीलिंग अभियान पर कोई फर्क नहीं पड़ा. शुक्रवार को भी साउथ और नार्थ दिल्ली के कई इलाकों में सीलिंग अभियान चलाया गया.

बता दें, सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मॉनिटरिंग कमेटी के निर्देश पर इन दिनों दिल्ली में बड़े पैमाने पर सीलिंग अभियान चलाया जा रहा है. साउथ एमसीडी के तहत आने वाले साकेत, सुंदर नगर और राजौरी गार्डन इलाकों में शुक्रवार को सीलिंग हुई. साकेत में डीडीए फ्लैट्स के 48 गैरेज को सील किए गए, क्योंकि यहां व्यावसायिक गतिविधियां चलाई जा रही थीं.

Advertisement

इसके अलावा सुंदर नगर की 35 दुकानों पर निगम की टीम ने पड़ताल की और उनमें से 21 दुकानों की पहली और उसके ऊपर की मंजिलों को दुरुपयोग के कारण सील कर दिया गया. वहीं, 7 दुकानों के मालिकों द्वारा कन्वर्जन चार्ज जमा करा देने के कागजात दिखा देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई.  

इसके अलावा राजौरी गार्डन में बीके दत्त मार्केट और एक लोकल शॉपिंग सेंटर में 34 संपत्त‍ियों को सील किया गया. इनमें एचडीएफसी बैंक, 2 स्पा, 23 रेस्टोरेंट के अलावा अन्य दुकानें शामिल हैं.

नॉर्थ दिल्ली में भी हुई सीलिंग

सीलिंग की कार्रवाई नॉर्थ एमसीडी के तहत आने वाले इलाकों में शुक्रवार को भी बड़े पैमाने पर हुई. शाम तक मिली जानकारी के अनुसार नॉर्थ दिल्ली में 80 से ज्यादा संपत्त‍ियों को सील किया गया. नॉर्थ एमसीडी के मुताबिक शुक्रवार को सीलिंग अभियान उसके सभी 6 जोनों में चलाया गया. पुरानी दिल्ली के लाजपत राय मार्केट में निगम और पुलिस के दस्ते को व्यापारियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद यहां 10 दुकानों को सील किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement