Advertisement

आडवाणी से मिले पीएम मोदी, पत्नी के निधन पर जताई संवेदना

लालकृष्ण आडवाणी के घर पर बुधवार को शोक जताने पहुंचे पीएम मोदी ने कमला आडवाणी के स्नेह के बारे में बताया. उन्होंने आडवाणी के साथ बातचीत कर उनके दुखों को बांटने की कोशिश की. बीते रविवार को कमला आडवाणी की स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में मोदी शामिल नहीं हो पाए थे.

आडवाणी के साथ 25 मिनट तक रुके पीएम मोदी आडवाणी के साथ 25 मिनट तक रुके पीएम मोदी
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बीजेपी के सीनियर नेता और मार्गदर्शक लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे. पीएम मोदी ने आडवाणी की पत्नी के निधन के बाद हुए रस्मों की जानकारी ली और संवेदना जाहिर की. कमला आडवाणी के निधन के दिन भी मोदी ने आडवाणी के घर जाकर शोक जाहिर किया था.

प्रार्थना सभा में शामिल नहीं हो पाए थे मोदी
आडवाणी के घर पर शोक जताने पहुंचे पीएम मोदी ने कमला आडवाणी के स्नेह के बारे में बताया. उन्होंने आडवाणी के साथ बातचीत कर उनके दुखों को बांटने की कोशिश की. बीते रविवार को कमला आडवाणी की स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में मोदी शामिल नहीं हो पाए थे. इसलिए वह बुधवार को पृथ्वीराज रोड स्थित आडवाणी के घर गए और उनके साथ करीब 25 मिनट बिताए.

Advertisement

दिल का दौरा पड़ने से हुआ था निधन
83 साल की कमला आडवाणी राजनीति से दूर थीं, लेकिन उन्हें आडवाणी के लंबे राजनीतिक सफर में अकसर उनके साथ देखा जाता था. बीते 6 अप्रैल को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया था. कुछ समय से वह बढ़ती उम्र के कारण होने वाली स्वास्थ्य संबंधी तकलीफों से जूझ रही थीं. लालकृष्ण आडवाणी और कमला आडवाणी का विवाह साल 1965 में हुआ था. उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम प्रतिभा और जयंत है.

पहले भी घर जाकर शोक जता चुके थे मोदी
कमला आडवाणी की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने तब ट्वीट कर भी शोक जताया था. उन्होंने कहा था कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. पीएम ने कहा कि वह आडवाणीजी की ताकत थीं और हमेशा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया करती थीं. पीएम सहित कई बीजेपी नेता शोक जताने आडवाणी के घर पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement