Advertisement

मोदी ने दी आडवाणी को जन्मदिन पर बधाई, बताया बेहतरीन शिक्षक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उन्हें एक मार्गदर्शक तथा एक प्रेरक बताया. आडवाणी रविवार को 88 बरस के हो गए.

लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उन्हें एक मार्गदर्शक तथा एक प्रेरक बताया. आडवाणी रविवार को 88 बरस के हो गए.

पीएम ने आडवाणी को उनके आवास पर पहुंचकर बधाई दी. इससे पहले मोदी ने ट्वीट किया हमारे मार्गदर्शक और प्रेरक, सम्मानीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. मैं आडवाणी जी के दीर्घायु जीवन और बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं.

Advertisement
पूर्व उप प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए मोदी ने ट्वीट किया देश के लिए आडवाणी जी का योगदान अमूल्य है. वह हमेशा से अपूर्व ज्ञानवान एवं निष्ठावान व्यक्ति के तौर पर सम्मानित किए जाते रहे हैं. प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा निजी तौर पर मैंने आडवाणी जी से बहुत कुछ सीखा है. हमारे जैसे कार्यकर्ताओं के लिए वह बेहतरीन शिक्षक और निस्वार्थ सेवा के प्रतिमान रहे हैं.

Personally, I have learnt so much from Advani ji. For Karyakartas like us, he is the best teacher & the epitome of selfless service.

लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को पाकिस्तान के कराची में हुआ था.

राजनाथ सिंह और केजरीवाल ने भी दी बधाई
आडवाणी को गृहमंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद ने भी ट्वीट कर बधाई दी.

 

इनपुट- भाषा

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement