Advertisement

RSS कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ाई गई, आतंकी हमले का है अलर्ट

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की मांग पर सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और उससे जुड़े संगठनों के कार्यालयों पर सुरक्षा बढ़ा दी है. बीजेपी विधायक संघ से जुड़े लोगों के व्यक्तिगत सुरक्षा की भी मांग कर रहे हैं.

RSS कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ाई गई (फाइल फोटो) RSS कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ाई गई (फाइल फोटो)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

  • बीजेपी विधायक दल के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने विधानसभा में उठाया मुद्दा
  • आईबी रिपोर्ट में संघ के नेता और दफ्तरों पर आतंकी हमले का खतरा

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की मांग पर सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और उससे जुड़े संगठनों के कार्यालयों पर सुरक्षा बढ़ा दी है. बीजेपी विधायक संघ से जुड़े लोगों के व्यक्तिगत सुरक्षा की भी मांग कर रहे हैं. इससे पहले राजस्थान विधानसभा में बुधवार को आरएसएस के पदाधिकारियों एवं दफ्तरों पर आतंकी हमले की आशंकाओं पर आईबी अलर्ट का मामला गूंजा.

Advertisement

बीजेपी विधायक दल के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने यह मामला उठाया. उन्होंने कहा कि आईबी की रिपोर्ट में राजस्थान,पंजाब और महाराष्ट्र में संघ के नेता और दफ्तरों पर आतंकी हमले का खतरा है. उन्होंने कहा कि आईबी ने राजस्थान सरकार को भी अलर्ट कर दिया है कि आतंकी संगठन हमलों को अंजाम देने के लिए IED से लदे वाहनों का इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को आईबी अलर्ट के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए.

ये भी पढ़ें- 'BJP का विरोध मतलब हिंदुत्व का विरोध नहीं', क्या है RSS के मन की बात?

राठौड़ ने कहा कि पंजाब और महाराष्ट्र में सुरक्षा व्यवस्था की गई है और राजस्थान में भी इस मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement