Advertisement

मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने केंद्रीय मंत्री पर लगाया हत्या करवाने का आरोप

माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की सोमवार को बागपत जिला जेल में हत्या हो जाने के बाद उसकी पत्नी सीमा सिंह ने केंद्रीय रेलमंत्री मनोज सिन्हा और पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत कई बड़े नेताओं पर उसके पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है.

माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी और उसकी पत्नी सीमा सिंह माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी और उसकी पत्नी सीमा सिंह
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 10 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की सोमवार को बागपत जिला जेल में हत्या हो जाने के बाद उसकी पत्नी सीमा सिंह ने केंद्रीय रेलमंत्री मनोज सिन्हा और पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत कई बड़े नेताओं पर उसके पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. करीब 10 दिन पहले भी सीमा ने एसटीएफ पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया था.

Advertisement

सीमा सिंह का कहना है कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह के साथ ही केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा और पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी और बीजेपी विधायक अलका राय ने कई लोगों के साथ मिलकर उसके पति की हत्या की साजिश रची थी. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद वह मुन्ना बजरंगी का शव लखनऊ ले जाएगी और मुख्यमंत्री कार्यालय पर धरना देगी.

बागपत जिला अस्पताल में सीमा सिंह ने कहा, 'धनंजय सिंह, कृष्णानंद की पत्नी अलका और मनोज सिन्हा समेत प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने शासन-प्रशासन से मिलकर मेरे पति की हत्या करा दी. ये लोग नहीं चाहते थे कि वह राजनीति में आगे जाए.' उन्होंने कहा कि जेल में बंद सुनील राठी को किसी ने सुपारी दी या नहीं, इसकी जानकारी उसे नहीं है.

सीमा ने कहा कि इससे पहले भी उसके पति पर कई बार हमले हो चुके हैं. इसकी शिकायत हमने सभी जगह की थी. लेकिन किसी ने भी हमारी बात को गंभीरता से नहीं लिया. आज वही हुआ, जिसका अंदेशा पहले से था. पहले भी मुन्ना की पत्नी ने एसटीएफ पर मुठभेड़ का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई थी.

Advertisement

बताते चलें कि मुख्तार अंसारी के करीबी माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की सोमवार सुबह बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मुन्ना को रविवार को झांसी जेल से बागपत जेल में शिफ्ट किया गया था. बसपा के पूर्व विधायक लोकश दीक्षित से रंगदारी मांगने के मामले में मुन्ना की सोमवार को कोर्ट में पेशी थी. इससे पहले उसे गोली मार दी गई.

इस मामले में न्यायिक जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. पुलिस का कहना है कि बजरंगी की हत्या सुनील राठी ने सोमवार सुबह की थी. इस मामले में प्रशासनिक ने कार्रवाई करते हुए जेलर उदय प्रताप सिंह, डिप्टी जेलर शिवाजी यादव, हेड वार्डन अरजिंदर सिंह, वार्डन माधव कुमार को निलंबित कर दिया गया है. न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement