
गौरतलब है कि इस बोट से 232 किलो हेरोइन बरामद किया गया. यह बोट कराची से मुंबई के लिए चली थी, लेकिन मंजिल पर पहुंचने से पहले ही कोस्ट गार्ड और भारतीय नौसेना ने इसे धर दबोचा. बोट से 8 पाकिस्तानी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
मदद के लिए पहुंचा भी था पाकिस्तानी जहाज
बताया जा रहा है कि फंसने के बाद संदिग्ध बोट ने पाकिस्तानी नौसेना के जहाज से मदद मांगी. पाकिस्तानी जहाज मदद के लिए आया भी, लेकिन भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड के जहाजों को देखकर वापस चला गया.
दरअसल हजारों करोड़ के इस नशे के सामान का कनेक्शन मुंबई के अंडरवर्ल्ड से है. नशे के इस सामान का मुंबई में बड़ा बाजार है. खुफिया और जांच एजेंसियों ने मामले में ड्रग्स और आतंक के कनेक्शन की भी जांच शुरू कर दी है.
इस बोट पर शनिवार से ही नजर रखी जा रही थी और इसकी सूचना इंटेलीजेंस को पहले ही मिल चुकी थी. कोस्ट गार्ड के 'संग्राम' युद्धपोत और भारतीय नौसेना के जंगी जहाज और डोर्नियर निगरानी विमान ने ऑपरेशन को अंजाम दिया. गिरफ्तार तस्करों के पास कई सेटेलाइट फोन भी बरामद किए गए. खुफिया एजेंसियों ने समंदर में घुसपैठ की सूचना दी थी, जिसके बाद शनिवार को नौसेना और कोस्ट गार्ड का संयुक्त ऑपरेशन शुरू हुआ था.
गौरतलब है कि बीते 31 दिसंबर को अरब सागर में भारत-पाक समुद्री सीमा के पास विस्फोटकों से भरी एक संदिग्ध बोट में धमाका हुआ था. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, यह 26 /11 जैसा आतंकी हमला दोहराने की पाकिस्तानी सेना की साजिश थी.