Advertisement

जानलेवा सेल्फी पर सख्त हुई सरकार, टूरिस्ट स्पॉट्स पर बनेंगे डेंजर जोन

सेल्फी लेते वक्त जान जाने की कई घटनाओं के सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने एहतियातन कदम उठाने की शुरुआत की है. सेल्फी प्रेमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोगी मंत्री डॉ. महेश शर्मा मंगलवार को कहा कि देश के टूरिस्ट स्पॉट्स पर 'सेल्फी डेंजर जोन' चिन्हित किए जा रहे हैं.

सेल्फी की वजह से सबसे ज्यादा मौत भारत में सेल्फी की वजह से सबसे ज्यादा मौत भारत में
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

सेल्फी लेते वक्त जान जाने की कई घटनाओं के सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने एहतियातन कदम उठाने की शुरुआत की है. सेल्फी प्रेमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोगी मंत्री डॉ. महेश शर्मा मंगलवार को कहा कि देश के टूरिस्ट स्पॉट्स पर 'सेल्फी डेंजर जोन' चिन्हित किए जा रहे हैं.

राज्यों सरकारों को लिखा पत्र
सोशल मीडिया पर परफेक्ट फोटो शेयर कर लाइक और कमेंट बटोरने की तलब ने सेल्फी का ट्रेंड खतरनाक तौर पर बढ़ा दिया है. इसके बाद देश में सेल्फी के चक्कर में कई हादसे हो चुके हैं. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि हमने सभी राज्य सरकारों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने की बात कही है.

Advertisement

सेल्फी डेंजर जोन पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
शर्मा ने कहा कि राज्य सरकारों से टूरिस्ट स्पॉट्स पर सेल्फी डेंजर जोन चिन्हित कर वहां बोर्ड लगाने का अनुरोध किया गया है. इसे गंभीरता से लेते हुए सैलानियों को जागरूक और सावधान करने की भी ताकीद की गई है. उनसे ऐसी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की गुजारिश भी की गई है.

सेल्फी की वजह से सबसे ज्यादा मौत भारत में
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मैं सभी से कहना चाहता हूं कि वे खतरनाक जगहों पर सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान का रिस्क न लें. रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2015 में सेल्फी की वजह से हुई मौतों के मामले में भारत का नाम सबसे आगे था. दुनिया भर में सेल्फी की वजह से उस साल हुई 27 मौतों में से 15 भारत में हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement