Advertisement

सेंसेक्स में 244 अंकों की तेजी

देश के प्रमुख शेयर बाजार में सोमवार को तेजी का रुख देखा गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 244.32 अंकों की तेजी के साथ 28,504.46 पर और निफ्टी 73.65 अंकों की तेजी के साथ 8,659.90 पर बंद हुआ.

शेयर बाजार शेयर बाजार
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 06 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

देश के प्रमुख शेयर बाजार में सोमवार को तेजी का रुख देखा गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 244.32 अंकों की तेजी के साथ 28,504.46 पर और निफ्टी 73.65 अंकों की तेजी के साथ 8,659.90 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 91.8 अंकों की तेजी के साथ 28,351.94 पर खुला और 244.32 अंकों या 0.86 फीसदी तेजी के साथ 28,504.46 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,530.81 के ऊपरी और 28,221.99 के निचले स्तर को छुआ. वहीं रुपये की कीमत डॉलर के मुकाबले 62.50 और सोना 26,960 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई.

Advertisement

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.55 अंकों की तेजी के साथ 8,615.80 पर खुला और 73.65 अंकों 0.86 फीसदी तेजी के साथ 8,659.90 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,667.55 के ऊपरी और 8,573.75 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. मिडकैप 119.40 अंकों की तेजी के साथ 10,869.82 पर और स्मॉलकैप 152.58 अंकों की तेजी के साथ 11,299.30 पर बंद हुआ.

बीएसई के 12 में 10 सेक्टरों में तेजी रही. रियल्टी (6.43 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (4.84 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (2.35 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.06 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (1.40 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही.

जबकि बीएसई के दो सेक्टरों धातु (0.40 फीसदी) और बैंकिंग (0.01 फीसदी) में गिरावट रही.

Advertisement

-इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement