Advertisement

सेंसेक्स में तेजी बढ़ी, रुपया 5 पैसे कमजोर

कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों की ओर से बड़े शेयरों में लिवाली बरकरार रखने और मानसून की अच्छी प्रगति से कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा.

शुरुआती कारोबार में 117 अंकों की बढ़त शुरुआती कारोबार में 117 अंकों की बढ़त
स्‍वपनल सोनल/BHASHA
  • मुंबई,
  • 20 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान के बीच निवेशकों की ओर से लिवाली बढ़ने के मद्देनजर बंबई शेयर बाजार के सूचकांक में बुधवार के शुरुआती कारोबार में 117 अंक की बढ़त दर्ज हुई. सेंसेक्स लगातार दूसरे सत्र में बढ़त बरकरार रखते हुए 117.09 अंक या 0.42 फीसदी चढ़कर 27,904.71 पर पहुंच गया.

सूचकांक में पिछले सत्र में 40.96 अंक की बढ़त दर्ज हुई थी. इसके अलावा एनएसई निफ्टी 29.05 अंक या 0.34 फीसदी चढ़कर 8,557.60 पर चल रहा था. कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों की ओर से बड़े शेयरों में लिवाली बरकरार रखने और मानसून की अच्छी प्रगति से कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा.

Advertisement

डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे टूटा
रुपया आयातकों की ओर से अमेरिकी डॉलर की मांग बढ़ने के मद्देनजर शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले पांच पैसे टूटकर 67.15 पर चल रहा था. कारोबारियों ने कहा कि आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ने के मद्देनजर रुपये में गिरावट हुई, लेकिन विदेशी बाजारों में कुछ विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में नरमी और घरेलू इक्विटी बाजार में ऊंची शुरुआत से गिरावट पर लगाम लगी.

रुपया मंगलवा के कारोबार में 10 पैसे की तेजी के साथ 67.10 पर बंद हुआ था. इस बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 117.09 अंक या 0.42 फीसदी चढ़कर 27,904.71 पर चल रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement