Advertisement

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 106 अंक लुढ़का

देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 105.61 अंकों की गिरावट के साथ 27,836.50 पर और निफ्टी 23.60 अंकों की कमजोरी के साथ 8,541.40 पर बंद हुआ.

सबा नाज़/IANS
  • मुंबई,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 105.61 अंकों की गिरावट के साथ 27,836.50 पर और निफ्टी 23.60 अंकों की कमजोरी के साथ 8,541.40 पर बंद हुआ.

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 24.03 अंकों की बढ़त के साथ 27,966.14 पर खुला जबकि 105.61 अंकों की गिरावट के साथ 27,836.50 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,048.70 के उच्चतम जबकि 27,735.87 के निचले स्तरों को छुआ.

Advertisement

30 में से 19 शेयरों में तेजी
सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी देखी गई. टाटा स्टील (3.80 फीसदी), भारती एयरटेल (3.32 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.95 फीसदी), एचडीएफसी (1.80 फीसदी) और टाटा मोटर्स (1.48 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे इंफोसिस (8.81 फीसदी), टीसीएस (3.11 फीसदी), विप्रो (2.81 फीसदी), कोल इंडिया (1.48 फीसदी) और एनटीपीसी (1.20 फीसदी).

बढ़त के साथ बंद हुआ निफ्टी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.45 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8,565.45 पर खुला जबकि 23.60 अंकों की बढ़त के साथ 8,541.40 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,594.80 के ऊपरी और 8,510.05 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रुख देखने को मिला. मिडकैप 10.43 अंकों की मजबूती के साथ 12,125.21 पर और स्मॉलकैप 88.88 अंकों की गिरावट के साथ 11,979.69 पर बंद हुआ.

Advertisement

बीएसई के 6 सेक्टरों में गिरावट
बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही. दूरसंचार में 2.34 फीसदी, वाहन में 0.96 फीसदी, वित्त में 0.63 फीसदी, धातु में 0.60 फीसदी और पूंजीगत वस्तुओं में 0.45 फीसदी की सर्वाधिक तेजी रही. बीएसई के सिर्फ छह सेक्टरों में गिरावट रही, जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी में 5.35 फीसदी, प्रौद्योगिकी में 3.94 फीसदी, उपयोगिता में 0.88 फीसदी और बिजली में 0.83 और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में 0.40 फीसदी की गिरावट रही. सेंसेक्स में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 981 शेयरों में तेजी और 1,706 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 188 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement