Advertisement

सेंसेक्स ने लगाई 250 अंकों से ज्यादा की छलांग, रुपया भी मजबूत

भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को मजबूत शुरुआत की है. अमेरिका और यूरोप से मिले अच्छे संकेतों और रविवार को चीन के ब्याज दरों में कटौती करने के फैसला का पॉजिटिव असर मार्केट पर पड़ा है. इसके चलते लगातार दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी कायम है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को मजबूत शुरुआत की है. अमेरिका और यूरोप से मिले अच्छे संकेतों और रविवार को चीन के ब्याज दरों में कटौती करने के फैसला का पॉजिटिव असर मार्केट पर पड़ा है. इसके चलते लगातार दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी कायम है.

सोमवार को बाजार खुलते ही प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स ने 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 170.02 अंक ऊपर कारोबारी सत्र की शुरुआत की. वहीं निफ्टी ने भी 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 47.10 प्वाइंट ऊपर शुरुआत की. बाजार खुलते ही सेंसेक्स जहां 27,275.41 पर खुला वहीं निफ्टी ने 8238.60 के स्तर से शुरुआत की. बैंक निफ्टी 0.60 फीसदी बढ़कर 17,894 के स्तर पर है. वहीं, ऑटो 1.20 फीसदी और मेटल इंडेक्स 1.40 फीसदी की तेजी के साथ 2,469 के स्तर पर है.

Advertisement

लगातार दूसरे कारोबारी दिन बाजार मजबूत
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में लगभग 424 शेयर तेजी के साथ खुले और 83 शेयर गिरावट के साथ शुरू हुए। प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, सिपला, आईसीआईसीआई बैंक और वेदांता आज की तेजी में लीडर रहे और ठोस शुरुआत की. शुक्रवार को आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए थे. दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स ने लगभग 600 अंकों की छलांग लगाई थी, वहीं निफ्टी ने 94 अंकों की मजबूती दर्ज की थी. दिन का कारोबार खत्म होते-होते सेंसेक्स ने 506.28 अंक यानी 1.90 फीसदी की बढ़त के साथ 27,105.39 के स्तर पर बंद हुआ था. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 134.20 अंक (1.67 फीसदी) चढ़कर 8,191.50 के स्तर पर बंद हुआ था.

Advertisement

रुपये ने भी की ठोस शुरुआत
सोमवार सुबह दिन का कारोबार शुरू करते हुए फॉरेक्स मार्केट पर रुपये ने भी डॉलर के मुकाबले बढ़त के साथ शुरुआत की. रुपये ने डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की मजबूती के साथ 63.85 पर ओपनिंग की. शुक्रवार को रुपया 63.94 पर बंद हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement