Advertisement

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 12.45 अंकों की कमजोरी के साथ 26,753.20 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.55 अंकों की कमजोरी के साथ 8,201.15 पर खुला.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज बंबई स्टॉक एक्सचेंज
स्‍वपनल सोनल
  • मुंबई,
  • 23 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9:30 बजे 3.52 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 26,769.17 पर, जबकि निफ्टी 1.75 की मामूली कमजोरी के साथ 8,201.95 पर सपाट है.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 12.45 अंकों की कमजोरी के साथ 26,753.20 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.55 अंकों की कमजोरी के साथ 8,201.15 पर खुला.

Advertisement

रुपया शुरआती कारोबार में 15 पैसे चढ़ा
दूसरी ओर, रुपया बैंकों और निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली बढ़ने के बीच शुरुआती कारोबार के दौरान 15 पैसे चढ़कर 67.33 पर पहुंच गया. कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा विदेश में अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में नरमी से भी घरेलू मुद्रा को मदद मिली. उन्होंने कहा कि शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी से डालर के मुकाबले रपए में मजबूती से मदद मिली. रुपया बुधवार के कारोबार में 67.48 पर बंद हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement