Advertisement

असम में बंगाली गाना गा रहे थे सिंगर शान, भीड़ ने पेपर बॉल मारा तो भड़क गए

गुवाहाटी में आयोजित एक कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर शान पर हमला कर दिया गया. इसके बाद शान ने भीड़ पर माइक लेकर चिल्लाना शुरू कर दिया.

शान शान
पुनीत पाराशर
  • गुवाहाटी,
  • 30 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

असम में बंगाली गाना गाने पर बॉलीवुड सिंगर शान के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में कॉन्सर्ट के दौरान शान पर किसी ने पेपर बॉल फेंकी. इसके बाद सिंगर को कहते सुना गया, "उसे स्टेज पर लाओ. तुम जो भी हो, कभी किसी आर्टिस्ट पर चीजें मत फेंकना. एक परफॉर्मर की रेस्पेक्ट करना सीखो."

शान ने कहा, "मुझे तेज बुखार था. मैंने दवाइयां खाई हैं. मैं यहां सारी रात तुम लोगों के लिए परफॉर्म कर रहा हूं. और अगर इस तरह का रिस्पॉन्स है और इस तरह के लोग हैं तो मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है."

Advertisement

शान के इस रिस्पॉन्स के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ मैसेज लिख रहे हैं. खबर है कि भीड़ शान का विरोध कर रही थी क्योंकि वह बंगाली में गाने गा रहे थे. लोग आहत थे कि वह असम में बंगाली गाना गा रहे थे. बता दें कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर शान से माफी भी मांगी है.

सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री में और क्या कुछ चल रहा है यहां क्लिक कर पढ़ें

इनमें से कुछ के सवालों के जवाब शान ने ट्विटर पर दिए हैं. एक शख्स के सवाल के जवाब में शान ने कहा, "मेरी चिल्लाहट सिर्फ उस एक शख्स के लिए नहीं बल्कि उन सभी के लिए थे जो विभाजन की भावनाओं में बह रहे हैं. युवाओं को इस जाल में नहीं फंसना चाहिए.

शान बॉलीवुड के जाने माने प्लेबैक सिंगर हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में गाने गाए हैं. इसके अलावा शान को रिएलिटी शोज में जज के तौर पर भी पहचान मिली है. उन्होंने जीटीवी पर प्रसारित पॉपुलर सिंगिंग रियेलिटी शो सा रे गा मा पा को होस्ट भी किया था.

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने स्टार वॉइस ऑफ इंडिया 2 भी होस्ट किया था. शान ने प्यार में कभी-कभी, फना, कभी अलविदा ना कहना, मस्ती, वेलकम और तारे जमीन पर जैसी फिल्मों में गाने गाए हैं. वे अजय देवगन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, और सैफ अली खान जैसे लीडिंग सुपरस्टारों की आवाज बने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement