Advertisement

'आईएमफैन' कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर हो जाएं शाहरुख के 100 बड़े फैन्स में शामिल

ऑनलाइन फैशन ब्रांड 'येपमी डॉट कॉम' शाहरुख खान के फैन्स को उनके करीब पहुंचने का एक मौका दे रहा है.

Shahrukh khan Shahrukh khan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

ऑनलाइन फैशन ब्रांड 'येपमी डॉट कॉम' शाहरुख खान के फैन्स को उनके करीब पहुंचने का एक मौका दे रहा है.

इस वेबसाइट ने शाहरुख की आने वाली फिल्म 'फैन' को लेकर करार किया है. इस वेबसाइट ने बुधवार से 'आईएमफैन' कॉन्टेस्ट शुरू किया है.

यह कॉन्टेस्ट शाहरुख से जुड़ा हुआ है, जिसमें उनके 100 सबसे बड़े फैन्स की तलाश की जा रही है. इसमें जीतने वाले की सोशल मीडिया की प्रोफाइल तस्वीर को 'फैन' फिल्म के लोगो में शामिल किया जाएगा. इसकी शुरुआत टीवी से हुई है, जहां शाहरुख खुद 'आईएमफैन' के बारे में बताने के लिए मौजूद थे.

Advertisement

कॉन्टेस्ट के विनर को 'फैन' फिल्म के लोगो, वीडियो और प्रचार का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. इसके अलावा कुछ विजेता शाहरुख से भी मिल पाएंगे. इसके अलावा इधर, येपमी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवक गौड़ ने कहा, 'आईएमफैन कॉन्टेस्ट का मकसद हमारे ग्राहकों को अलग-अलग एक्टिवि‍टीज से जोड़ना ताकि दोनों तरफ से बेहतर संपर्क बन सके और उनके सबसे चहेते शाहरुख खान के प्रति उनके प्यार को जाहिर करवाने के लिए इससे बेहतर क्या तरीका हो सकता था.'

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement