Advertisement

शाहरुख और सलमान में कौन है नंबर 1, किसकी फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा

शाहरुख खान और सलमान खान के बनते-बिगड़ते रिश्तों के बीच एक और सवाल खड़ा होता है कि दोनों में से नंबर 1 कौन है और किसकी फैन फॉलोइंग ज्यादा है.

शाहरुख खान, सलमान खान शाहरुख खान, सलमान खान
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

शाहरुख खान और सलमान खान के बनते-बिगड़ते रिश्तों के बीच एक सवाल जो सबके जेहन में आती है कि आज दोनों में से नंबर 1 कौन है और किसकी फैन फॉलोइंग ज्यादा है.जानते हैं फिल्मों में और सोशल मीडिया पर कौन आज बॉलीवुड का सरताज है.

बॉक्स ऑफिस पर आगे निकले सलमान

फिल्मों की बात करें तो बॉक्स-ऑफिस पर अभी सलमान का सितारा ही बुलंद है. हर साल उनकी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म जरूर आती है. साल 2010 से उनके करियर का ग्राफ एकदम बदल गया. 2010 में आई 'दबंग' में चुलबुल पांडे का किरदार निभाकर उन्होंने बता दिया था कि बॉक्स-ऑफिस के किंग वो हैं.

Advertisement

कहां-कहां हो रही है जीरो की शूटिंग, करियर के सबसे मुश्किल रोल में शाहरुख

2011 में आई 'रेडी' और 'बॉडीगार्ड' भी लोगों को बहुत पसंद आई थी. 2012 में आई उनकी फिल्म 'एक था टाइगर' उनके लिए माइलस्टोन साबित हुई. फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया था. इसी साल 'दबंग 2' भी आई थी. ये भी उनकी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार थी.

साल 2013 उनके लिए भले ही ज्यादा अच्छा नहीं रहा, लेकिन 2014 में वो 'किक' लेकर आए. भाईजान की इस फिल्म को भी उनके फैंस ने खूब पसंद किया.

फिर 2015 में 'बजरंगी भाईजान', 2016 में 'सुल्तान' और 2017 में 'टाइगर जिदा हैं' ने उन्हें सुपरस्टार की कैटेगरी में शामिल कर दिया. उनकी इन फिल्मों ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की.

25 साल के करियर में एक बार शूटिंग पर नहीं पहुंचे थे शाहरुख, फराह थीं वजह

Advertisement

2013 के बाद शाहरुख ने किया निराश

दूसरी तरफ शाहरुख ने 2013 के बाद कोई सुपरहिट फिल्म नहीं दी है. 2013 में आई 'चेन्नई एक्सप्रेस' को लोगों ने बहुत पसंद किया था, लेकिन उसेक बाद आई 'हैप्पी न्यू ईयर', 'दिलवाले', 'फैन', 'रईस' और 'जब हैरी मेट सेजल' दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई.

बॉक्स-ऑफिस की लिहाज से देखें तो अभी शाहरुख से ज्यादा सलमान के सितारें बुलंद हैं और वहीं अभी बॉलीवुड के किंग हैं.

सलमान की सजा ने बिगाड़ा रेस-3 का शेड्यूल, अब यहां होगी शूटिंग

सोशल मीडिया में भी सलमान निकले आगे

सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग की बात करें तो यहां भी सलमान, शाहरुख को मात देते नजर आ रहे हैं. फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में से दो प्लेटफॉर्म पर सलमान की फैन फॉलोइंग शाहरुख से ज्यादा है.

फेसबुक पर सलमान को 3 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, वहीं शाहरुख की फैन फॉलोइंग 2 करोड़ के आस-पास है.

यही हाल इंस्टाग्राम का भी है. सलमान को इंस्टाग्राम पर 1.55 करोड़ लोग फॉलो करते हैं, वहीं शाहरुख को इंस्टाग्राम पर 1.23 करोड़ लोग फॉलो करते हैं.

हालांकि ट्विटर पर सलमान को शाहरुख ने पीछे छोड़ दिया है. यहां शाहरुख की फैन फॉलोइंग 3.48 करोड़ है. वहीं सलमान को ट्विटर पर 3.28 करोड़ लोग फॉलो करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement