Advertisement

ईद पर शाहरुख की गुजारिश, मेरे बच्चों को परेशान मत करो

ईद के मौके पर शाहरुख खान ने मीडिया से बातचीत की और फिल्मों से लेकर ईदी तक के बारे में अपने अनुभव बताए.

शाहरुख खान और अबराम खान शाहरुख खान और अबराम खान
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 26 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

ईद के मौके पर शाहरुख खान ने मीडिया से बातचीत की और फिल्मों से लेकर ईदी तक के बारे में अपने अनुभव बताए. सफेद पठानी में शाहरुख काफी जच रहे थे. मीडिया से बात करने से पहले उन्होंने अबराम के साथ सबको विश किया. बातचीत के दौरान वो कई मुद्दों पर खुलकर बोले.

सेंसर बोर्ड पहले देख ले फिल्म
शाहरुख की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के कई मिनी ट्रेलर्स रिलीज किए गए हैं. उसमें आए इंटरकोर्स शब्द पर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने आपत्ति जताई थी. इस बारे में शाहरुख ने कहा कि हमें अपनी फिल्मों को चलाने के लिए कभी आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल की जरूरत नहीं पड़ती. अभी फिल्म सेंसर बोर्ड के पास नहीं गई है. अगर फिल्म देखने के बाद वो आपत्ति जताएंगे तो हम वो शब्द हटा लेंगे.

Advertisement

जग्गा जासूस में रणबीर संग जासूसी करते दिखेंगे शाहरुख खान

ट्यूबलाइट डेढ़ बार देखी
सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' के बारे में उन्होंने कि मैंने फिल्म डेढ़ बार देखी है. एक बार पूरी देखी और दूसरी बार फर्स्ट हाफ देखी. मुझे फिल्म बहुत पसंद आई है और फिल्म में मुझे मेरा रोल भी पसंद आया है. कबीर खान के साथ फिल्म करने के सवाल पर शाहरुख ने कहा कि कबीर के साथ फिल्मों पर बात चलती रहती है. भविष्य में मौका मिले तो साथ फिल्म जरूर करेंगे.

मीडिया से डरते हैं मेरे बच्चे
सुहाना खान के पब्लिक में आने के सवाल पर शाहरुख ने कहा कि अगर वो पब्लिक में दिखते हैं, इसका ये मतलब नहीं है कि वो एक्टर बनना चाहते हैं. मीडिया देखकर वो परेशान हो जाते हैं. मैं फिल्म स्टार हूं, मैं मीडिया को हैंडल कर लूंगा, लेकिन वो अभी नहीं कर पाते.

Advertisement

ट्यूबलाइट से शाहरुख की तस्वीरें लीक, जादूगर के रोल में आए नजर

मेरे घर में ग्रेजुएशन मिनिमम क्वालिफिकेशन
मेरे घर में ग्रेजुएशन मिनिमम क्वालिफिकेशन है. बच्चों को ग्रेजुएशन करने के बाद ही फिल्मों में आने की अनुमति है. सुहाना अभी 11वीं क्लास में है और आर्यन को अभी चार साल और लगेंगे. सुहाना को एक्टिंग में दिलचस्पी है. मैं उसे जरूर सपोर्ट करूंगा.

यादगार ईद थी वो
जब उनसे ईद की फेवरेट डिश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं खाने-पीने का शौकीन नहीं हूं. घर में जो बनेगा मैं खा लूंगा. आज दोस्तों के घर से भी कुछ ना कुछ आएगा. सलमान के घर से बिरयानी आएगी. वो खाऊंगा.

शाहरुख की फेवरेट ईदी अपने माता-पिता के साथ बिताए ईद के दिन हैं. उन्होंने बताया कि बचपन की ईद बहुत सिंपल होती थी. मैं पेरेंट्स के दोस्तों के घर जाता था. वो काफी बोरिंग लगता था. मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं कभी ईद ऐसे मनाऊंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement