Advertisement

प्रियंका-दीपिका नहीं, नई हीरोइन संग डॉन 3 में रोमांस करेंगे शाहरुख!

शाहरुख खान आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' की शूटिंग खत्म करने के बाद 'डॉन 3' पर काम करना शुरू कर देंगे. 'डॉन 2' के 7 साल बाद शाहरुख फिर पर्दे पर अंडरवर्ल्ड डॉन के रूप में दिखेंगे. खबरें आ रही थीं कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा या दीपिका पादुकोण लीड रोल में हो सकती हैं, लेकिन नई रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में किसी नई हिरोइन को मौका मिलेगा.

शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

शाहरुख खान, आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' की शूटिंग खत्म करने के बाद 'डॉन 3' पर काम करना शुरू कर देंगे. 'डॉन 2' के 7 साल बाद शाहरुख फिर पर्दे पर अंडरवर्ल्ड डॉन के रूप में दिखेंगे. खबरें आ रही थीं कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा या दीपिका पादुकोण लीड रोल में हो सकती हैं, लेकिन नई रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में किसी नई हीरोइन को मौका मिलेगा.

Advertisement

फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने IANS से कहा- दीपिका डॉन का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि फिल्म में प्रियंका होंगी या नहीं, इस सवाल पर रितेश चुप रहे, लेकिन ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने सभी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि मेकर्स 'डॉन 3' से नया चेहरा बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे.

डॉन 3 का हुआ ऐलान, जानें कौन बनेगी शाहरुख की जंगली बिल्ली

उन्होंने ट्वीट कर यह भी कहा कि फिल्म दुबई और अबू धाबी में शूट होगी और शाहरुख नई लड़की संग रोमांस करते दिखेंगे. फिल्म की शूटिंग 2019 से शुरू होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement