Advertisement

पहली बार एक साथ इस चैट शो में नजर आएंगे शाहिद और मीरा

शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा संग जल्द ही एक चैट शो में नजर आने वाले हैं. यह टीवी पर मीरा का डेब्यू होगा.

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:13 AM IST

शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ पहली बार किसी चैट शो में नजर आएंगे. डीएनए के रिपोर्ट की माने तो शाहिद-मीरा 'कॉफी विद करण' में आने वाले हैं.

अक्षय -ट्विंकल के बाद करण जौहर चाहते थे कि फिर कोई ऐसा कपल शो में आए जिसकी पत्नी पहले 'कॉफी विद करण' में ना आई हो. इसके लिए शाहिद और मीरा से अच्छा ऑप्शन क्या हो सकता था. शाहिद और मीरा ने भी शो में आने की अपनी इच्छा जताई थी. करण ने डेट भी फाइनल कर ली है.

Advertisement

करण दोनों की लव-स्टोरी को खुद उनसे ही सुनना चाहते हैं. पहले खबरें आ रही थी कि शाहिद 'पद्मावती ' की को-स्टार दीपिका पादुकोण के साथ आएंगे लेकिन डीएनए की रिपोर्ट ने इन सब खबरों को खारिज कर दिया है.

दोनों जल्द इसकी शूटिंग करेंगे और यह एपिसोड मिड-दिसंबर में ऑनएयर होगा. शाहिद फिलहाल संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती' की शूटिंग में बिजी हैं.

करण इस सीजन बहुत से एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं. अक्षय-ट्विंकल के बाद उन्होंने रणबीर कपूर और रणवीर सिंह को भी एक साथ शो में ला दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement