Advertisement

जब अबराम ने सेलेब्रिटी स्टाइल में कहा NO PICTURE...

शाहरुख खान अपने बेटे अबराम के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए. पापा शाहरुख खुद अपनी कार ड्राइव करते नजर आए.

शाहरुख खान और अबराम शाहरुख खान और अबराम
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 21 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

शाहरुख खान और अबराम की तस्वीरें आप आए दिन सोशल मीडिया पर देखते ही हैं. इस बार दोनों पापा-बेटा लॉन्ग ड्राइव करते साथ नजर आए हैं. अबराम बचपन से ही अपने पापा जैसा स्टाइल कैरी करते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, सोमवार को शाहरुख खान को अपने बेटे अबराम के साथ मुंबई की सड़कों पर एक ओपन कार में घूमते देखा गया. शाहरुख कार ड्राइव कर रहे थे वहीं अबराम खड़े होकर इस मौके को एन्जॉय करते दिख रहे हैं. शाहरुख अपने बेटे अबराम के संग बांद्रा के कार्टर रोड पर घूम रहे थे.

Advertisement

'बाहुबली 2' में दिखेगा शाहरुख का जलवा, कैमियो की चल रही बात

शाहरुख और अबराम के साथ गाड़ी में दो और लोग मौजूद थे. आगे की सीट पर बैठा एक शख्स अबराम को गोद में लिए बैठा था और पिछली सीट पर एक और बच्चा था. वीडियो के आखि‍र में अबराम बहुत स्टालिश तरीके से 'नो पिक्चर' कहते नजर आ रहे हैं.

51 साल से ज्यादा है शाहरुख की उम्र, रेलवे चार्ट में सामने आई असलियत

शाहरुख और अबराम का ये लॉन्ग ड्राइव वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. गाड़ी का सनरूफ खुला है और अबराम खड़े होकर हवा का लुत्फ लेते नजर आ रहे हैं.

वैसे भी शाहरुख और अबराम को साथ देखना फैंस के लिए हमेशा खास होता है. अक्सर शाहरुख अपने बेटे अबराम के साथ तस्वीरें शेयर करते नजर आते हैं.

Advertisement


देखें ये वीडियो...

 

साभार: Movie Talkies



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement