Advertisement

शाहरुख के बाद अब आमिर की 'सुपरस्टार' से होगा अक्षय का मुकाबला

साल 2017 की दीवाली बॉक्स ऑफिस पर भी काफी धमाकेदार साबित होने वाली है क्योंकि जहां एक तरफ अक्षय की फिल्म शाहरुख खान के साथ भि‍ड़ने वाली है तो वहीं अब आमिर की फिल्म की रिलीज डेट भी चेंज हो गई है...

आमिर खान और अक्षय कुमार आमिर खान और अक्षय कुमार
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

साल 2017 के बादशाह बनकर बॉलीवुड से लेकर नेशनल अवॉर्ड तक छाने वाले एक्टर अक्षय कुमार की इस साल दीवाली पर रिलीज होने वाली मेगाबजट की फिल्म अब आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' के साथ भी भिड़ेगी.

खबरें आ रही हैं कि आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' की रिलीज डेट 4 अगस्त से बदलकर दीवाली के टाइम रख दी गई है. दंगल गर्ल जायरा वसीम स्टारर इस फिल्म में आमिर खान भी कैमियो रोल प्ले करते नजर आएंगे. पहले इस फिल्म की रिलीज डेट अगस्त में रखी गई थी जिसे अब बदलकर दीवाली पर कर दिया गया है.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी.

मुकाबलों के मारे, शाहरुख खान बेचारे, चौथी बार मिलेगी अक्षय से चुनौती

अक्षय कुमार और शाहरुख खान की फिल्में पहले ही दीवाली के टाइम टकराने को तैयार हैं तो वहीं अब आमिर की फिल्म की टक्कर भी अक्षय और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की मेगाबजट फिल्म 'रोबोट 2' से होगी. पहले रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल 4' भी दीवाली के टाइम रिलीज होने वाली थी लेकिन जैसे ही शंकर वेंचर ने रजनीकांत की फिल्म को दीवाली पर पूरे वर्ल्डवाइड रिलीज करने की घोषणा की तो रोहित ने अपनी फिल्म की रिजील डेट चेंज करने का फैसला कर लिया.

अक्षय की फिल्म की रिलीज डेट बदली, अब शाहरुख से होगी भिड़ंत

अगर अगस्त में अक्षय और शाहरुख टकाराएंगे तो नवंबर में एक बार फिर अक्षय और आमिर का मुकाबला होगा. ये दीवाली इस बार सच में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली होगी.

Advertisement

शाहरुख-रितिक को 'रईस' बनने से रोक दें, क्या अक्षय हैं इतने 'काबिल'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement