Advertisement

इस बड़े एक्टर की जिदंगी जीना चाहते हैं शाहरुख

लंबे वक्त से बॉलीवुड में कई डायरेक्टर्स गुरुदत्त जी की बायोपिक बनाने की कोशिश करते रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सफल नहीं हो पाया. अनुराग कश्यप और आमिर खान ऐसे प्रोजेक्ट के लिए सामने आए भी लेकिन बात नहीं बन सकी.

शाहरुख खान और गुरुदत्त शाहरुख खान और गुरुदत्त
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

'अपने 25 साल के फिल्मी करियर में मैंने किसी बायोपिक में काम नहीं किया', ऐसा कहना है बॉलीवुड के स्टारडम की सभी ऊचांइयों को छू चुके शाहरुख खान का. एक अखबार को दिए इंटरव्यू में शाहरुख खान ने साहिर लुधियानवी की बायोपिक में काम करने के सवाल पर कहा कि उनकी दिली चाहत है कि वो कभी गुरुदत्त जी की बायोपिक में काम करें.

Advertisement

Confirmed: 10 साल बाद 'ट्यूबलाइट' में एक साथ दिखेंगे 'करण-अर्जुन'

गुरुदत्त भारतीय सिनेमा के वो सितारें हैं जिन्होंने 'प्यासा', 'कागज के फूल' और 'साहब, बीबी और गुलाम' जैसी क्लासिक फिल्में बनाई. गुरुदत्त जी अपनी बेहतरीन फिल्मों और यादगार संगीत के लिए भारतीय सिनेमा में याद किए जाते हैं.

लंबे वक्त से बॉलीवुड में कई डायरेक्टर्स गुरुदत्त जी की बायोपिक बनाने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन अभी तक ऐसा हो नही पाया. एक बार अनुराग कश्यप और आमिर खान ऐसे प्रोजेक्ट के लिए सामने आए भी लेकिन बात नहीं बन सकी. अब देखना है कि शाहरुख का ये सपना कब तक पूरा होता है?

जब 'रईस' अपने इस जबरा फैन से मिलने पहुंचे

बता दें 25 जनवरी को शाहरुख खान की 'रईस' रिलीज होने वाली हैं जिसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्द्की और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement