Advertisement

सलमान खान की फिल्म संग जारी होगा शाहरुख के दिलवाले का ट्रेलर

शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दिलवाले' का ट्रेलर इस दिवाली के मौके पर सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के रिलीज के साथ जारी किया जाएगा.

काजोल और शाहरुख खान काजोल और शाहरुख खान
पूजा बजाज/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 16 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दिलवाले' का ट्रेलर इस दिवाली के मौके पर सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की रिलीज के साथ जारी किया जाएगा.

फिल्म 'दिलवाले' की आखिरी दौर की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद के 'रामोजी फिल्मसिटी' में की जा रही है. शाहरुख खान की कंपनी 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' की तरफ से गौरव वर्मा ने कहा, 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, सलमान खान और राजश्री प्रोडक्शन को उनकी इस भावना के लिए शुक्रिया अदा करता है.' इस फिल्म का ट्रेलर 12 नवंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के साथ जारी किया जाएगा.

Advertisement

रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'दिलवाले में' शाहरुख खान , काजोल, वरुण धवन, कृति सैनन,विनोद खन्ना, बमन ईरानी, संजय मिश्रा और अन्य कलाकार भी इस फिल्म में नजर आएंगे. यह फिल्म 18 दिसंबर 2015 को रिलीज होगी.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement