
दो सुपरस्टारों की फिल्मों का क्लैश होना फिल्म के बिजनेस के लिए कभी अच्छा नहीं होता. पिछले साल 'दिलवाले' और 'बाजीराव-मस्तानी' के बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने के बाद अब शाहरुख खान इस स्थिती से बचना चाहते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार रात को शाहरुख और फिल्ममेकर रितेश सिधवानी ने राकेश रोशन से मुलाकात की. तीनों ने 'रईस' और रितिक रोशन 'काबिल' के बॉक्स ऑफिस पर क्लैश से बचने की बात की.
अभी तक ये दोनों ही फिल्में रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज होने वाली है. एक सूत्र के मुताबिक, 'मीटिंग कुछ घंटों के लिए चली और आधी रात को खत्म हुई. हालांकि अभी तक कुछ निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन ऐसा लगता है कि दोनों में से एक मूवी की रिलीज डेट बदली जाएगी.'
राकेश रोशन से संपर्क करने पर उन्होंने कहा, 'मैं और शाहरुख बहुत अच्छे दोस्त हैं . हम बहुत दिनों से नहीं मिले थे. हमने अपनी मूवीज के बारे में बात नहीं की.'अपनी फिल्म की रिलीज डेट के बारे में पूछे जाने पर राकेश रेशन का कहना था, 'मेरी फिल्म रिपब्लिक डे वीकेंड पर ही रिलीज होगी. अभी फरहान अख्तर शहर में नहीं हैं. उनके आने के बाद हम देखेंगे.'
एक मीडिया इंटरेक्शन में शाहरुख ने कहा, 'हमने रितिक ,रितेश और फरहान से बात की है. ये एक महीने पहले की बात है. शायद अब हम कुछ प्लान कर सकते हैं. राकेश जी, रितेश और फरहान फिर से मिलेंगे. हम क्लैश से बचने के लिए कोई उपाय निकालेंगे.'
दीपिका शर्मा