Advertisement

विद्या बालन की शकुंतला देवी का नया गाना रानी हिंदुस्तानी रिलीज, Video

इस गाने को सिंगर सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है और संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने इसे कंपोज किया है. साथ ही गाने के बोल प्रसिद्ध गीतकार वायु ने लिखे है.

विद्या बालन विद्या बालन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

अमेजन प्राइम वीडियो ने आज विद्या बालन स्टारर बायोग्राफिकल फिल्म शकुंतला देवी से एक नया गाना रिलीज कर दिया है. इस गाने का नाम रानी हिंदुस्तानी है और इसमें शकुंतला देवी के अविश्वसनीय सफर को दिखाया है. औपचारिक शिक्षा न होने के बावजूद, शकुंतला देवी ने दो बार 13 अंकों की संख्या को केवल 28 सेकंड में गुणा करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था. इस गाने को सिंगर सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है और संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने इसे कंपोज किया है. साथ ही गाने के बोल प्रसिद्ध गीतकार वायु ने लिखे है.

Advertisement

म्यूजिकल जोड़ी सचिन-जिगर ने कहा, “शकुंतला देवी का जीवन बहुत प्रेरणादायक है. उनके गणितीय कौशल के अलावा, उनके जीवन में ऐसा बहुत कुछ है जिसके बारे में लोग नहीं जानते. वह एक आश्वस्त और स्वतंत्र महिला थीं और इस गाने में हमें उस सार को दर्शाने की जरूरत थी. वायु ने खूबसूरती से शब्दों को पिरोया है और हमेशा की तरह, सुनिधि ने अपनी अविश्वसनीय आवाज के साथ गाने को जीवंत किया है. विद्या बालन का आकर्षक और शानदार स्क्रीन प्रेसेंस एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लेगा. हम आशा करते हैं कि दर्शकों को यह गाना पसंद आएगा और वे इसे एन्जॉय करेंगे."

जल्द आ रही है विद्या बालन की फिल्म

अनु मेनन द्वारा निर्देशित और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा ​​(अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट) द्वारा निर्मित, शकुंतला देवी में विद्या बालन के साथ-साथ जिशु सेनगुप्ता, सान्या मल्होत्रा ​और अमित साध प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म की स्टोरीलाइन अनु मेनन और नयनिका महतानी ने लिखी है. जबकि संवाद इशिता मोइत्रा द्वारा लिखे गए हैं. ये फिल्म 31 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

Advertisement

6 साल बाद टूटने की कगार पर किम कर्दाशियां की शादी, पति की बीमारी है वजह?

सुशांत सुसाइड केस: पूछताछ के लिए कंगना को फ्रेश समन भेजेगी मुंबई पुलिस

मालूम हो कि 31 जुलाई को अलग-अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में रिलीज हो रही हैं. अमेजन प्राइम पर शकुंतला देवी तो नेटफ्लिक्स पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे स्टारर रात अकेली है और डिज्नी हॉटस्टार पर कुणाल खेमू की लूटकेस देखने को मिलेगी. वही 30 जुलाई को अमित साध और विद्युत जामवाल की फिल्म यारा जी 5 पर आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement