Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के CM उम्मीदवार नहीं होंगे वाघेला

स्थानीय मीडिया में ये कयास लगते रहे हैं कि बढ़ती उम्र के चलते अगले विधानसभा चुनाव में वाघेला आखिरी बार मैदान में उतरेंगे. ऐसे में वो पार्टी पर सीएम उम्मीदवार बनने के लिए दबाव डालने की पूरी कोशिश करेंगे.

कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 21 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

गुजरात में कांग्रेस के सीनियर नेता शंकर सिंह वाघेला ने ऐलान किया है कि वो अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं.

'मैं सीएम उम्मीदवार नहीं'
राज्य में इस साल दिसंबर में चुनाव होने वाले हैं. वाघेला का कहना था कि चुनावों में जीत के लिए कांग्रेस को एकजुट होना होगा. वाघेला फिलहाल गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं. उन्होंने अपनी दावेदारी को राज्य के कांग्रेस प्रभारी गुरदास कामत की मौजूदगी में दिया.

Advertisement

वाघेला का आखिरी चुनाव?
स्थानीय मीडिया में ये कयास लगते रहे हैं कि बढ़ती उम्र के चलते अगले विधानसभा चुनाव में वाघेला आखिरी बार मैदान में उतरेंगे. ऐसे में वो पार्टी पर सीएम उम्मीदवार बनने के लिए दबाव डालने की पूरी कोशिश करेंगे.

एनसीपी में होंगे शामिल?
सोमवार को वाघेला एनसीपी नेता शरद पवार से मिले थे. इसके बाद अटकलें लग रही हैं कि वो एनसीपी के साथ जुड़ सकते हैं.

जरुरी नहीं सीएम उम्मीदवार की घोषणा
वहीं गुरदास कामत ने साफ किया कि कांग्रेस ने मणिपुर और गोवा जैसे राज्यों में भी सीएम उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया था. लिहाजा गुजरात में भी इस बात की जरुरत नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement