Advertisement

कोरोना इफेक्‍ट: शेयर बाजार में कोहराम, एक दिन में निवेशकों के 11 लाख करोड़ डूबे

बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस की वजह से ग्‍लोबली शेयर बाजारों में कोहराम मचा हुआ है. इस वजह से सेंसेक्‍स और निफ्टी रिकॉर्ड निचले स्‍तर पर चल रहे हैं.

सेंसेक्‍स और निफ्टी अपने सबसे बुरे दौर में हैं सेंसेक्‍स और निफ्टी अपने सबसे बुरे दौर में हैं
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 12 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

  • सेंसेक्‍स और निफ्टी में एक बार फिर बड़ी गिरावट
  • US शेयर बाजार ने भी देखी सबसे बड़ी गिरावट

कोरोना वायरस की वजह से भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों की हालत बुरी है. सप्‍ताह के चौथे दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखी.

कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स 3200 अंक तक लुढ़का तो वहीं निफ्टी में भी करीब 1000 अंक की गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 8.18% यानी 2919.26 अंक टूटकर 32,778.14 के स्‍तर पर बंद हुआ. अगर निफ्टी की बात करें तो 868.25 अंक यानी 8.30 फीसदी लुढ़क कर 9,590.15 अंक पर रहा. बता दें कि यह शेयर बाजार के इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट है. किसी एक दिन में शेयर बाजार ने इतनी बड़ी गिरावट नहीं देखी थी.

Advertisement

11 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

इस वजह से बीएसई इंडेक्‍स पर कंपनियों का मार्केट कैप 1,26,00,369.46 करोड़ रुपये रह गया. एक दिन पहले यानी बुधवार को मार्केट कैप 1,37,13,558.72 करोड़ रुपये था. इस लिहाज से निवेशकों को 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.

- दोपहर 2.40 बजे सेंसेक्‍स 3100 अंक से अधिक गिरा तो वहीं निफ्टी 950 अंक तक लुढ़क गया. सेंसेक्‍स का स्‍तर 32 हजार 600 के नीचे आ गया तो वहीं निफ्टी 9 हजार 500 अंक के स्‍तर पर था.

दोपहर 2.45 बजे सेंसेक्‍स का हाल

दोपहर 2.45 बजे के बाद बीएससी इंडेक्‍स का हाल

- बता दें कि सुबह 11 बजे के बाद सेंसेक्‍स 2650 अंक तो निफ्टी 750 अंक तक गिर गया. इस दौरान सेंसेक्‍स 33 हजार 250 अंक पर कारोबार करता दिखा. इसी तरह, निफ्टी 9 हजार 750 अंक पर रहा. निफ्टी, सितंबर 2017 के बाद इस स्‍तर पर आया है. बता दें कि बीते एक हफ्ते में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 17 लाख करोड़ रुपये तक घट गया है. यानी निवेशकों को 17 लाख करोड़ का नुकसान हो गया है.

Advertisement

- सुबह 11 बजे सेंसेक्‍स का हाल

बीएसई इंडेक्‍स के सभी 30 शेयर का हाल भी देख लीजिए

- इससे पहले शुरुआती एक घंटे के कारोबार में सेंसेक्‍स 1900 अंक से अधिक लुढ़क कर 34,000 अंक के नीचे आ गया. वहीं अगर निफ्टी की बात करें तो ये 550 अंक से अधिक गिरकर 10 हजार अंक के नीचे 9,900 अंक पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में बीएसई इंडेक्‍स के सभी 30 शेयर लाल निशान पर थे.

- भारतीय शेयर बाजार जैसी हालत अमेरिका का भी रहा. बीते कारोबारी दिन अमेरिकी शेयर बाजार सूचकांक डाउ जोन्स 1400 अंकों से ज्यादा फिसला और यह 23,553.22 अंक पर बंद हुआ. यह डाउ जोन्‍स की सबसे बड़ी गिरावट बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- लगातार गिरावट के बाद हरे निशान में बाजार बंद, YES बैंक में मजबूती

अमेरिकी शेयर बाजार की हालत देखकर बाजार के जानकार अंदाजा लगा रहे थे कि भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर बड़ी गिरावट के साथ खुलेगा, जो काफी हद तक सही साबित हुआ. इस बीच, रुपया 68 पैसे कमजोर होकर 74.32 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. यह 11 अक्‍टूबर 2018 के बाद का सबसे निचला स्‍तर है.

यस बैंक के शेयर 15 फीसदी लुढ़के

इस बीच, आरबीआई की पाबंदियां झेल रहे यस बैंक के शेयर में दो दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया. कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयर 15 फीसदी तक लुढ़क कर 24 रुपये के भाव पर गए. कारोबार के अंत में यस बैंक का शेयर लुढ़क कर 25.05 रुपये (13.02%) के भाव पर आ गया.

Advertisement

बता दें कि यस बैंक के शेयर बीते दो कारोबारी दिन में 70 फीसदी से अधिक चढ़ गए थे. बुधवार को शेयर 28 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए जबकि सोमवार को बैंक के शेयर में 31.17 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. वहीं मंगलवार को होली के अवसर पर बाजार में कारोबार नहीं हुआ.

क्‍या है गिरावट की वजह

दरअसल, कोरोना वायरस का प्रकोप ग्‍लोबली बढ़ता जा रहा है. इस बीच, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कोरोना वायरस को म​​हामारी घोषित कर दिया है. इसके चलते अबतक दुनियाभर में कुल 1.25 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. इस डर की वजह से भारत ने सभी देशों का वीजा रद्द कर दिया है तो अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी अपने सभी दौरों को टाल दिया है.

बुधवार को ये रहा हाल

इससे पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि, सत्र के आखिर में सेंसेक्स 62 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 35,697 पर, जबकि निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले करीब सात अंक चढ़कर 10,458 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयरों में तेजी रही जबकि 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. बता दें कि मंगलवार को होली के त्योहार के अवसर पर अवकाश होने के कारण घरेलू शेयर बाजार में कारोबार बंद रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement