Advertisement

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में हल्की गिरावट, रुपया 10 पैसे टूटा

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 6.928 अंकों की बढ़त के साथ 28,459.09 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.4 अंकों की बढ़त के साथ 8,793.60 पर खुला.

7.4 अंकों की बढ़त के साथ खुला निफ्टी 7.4 अंकों की बढ़त के साथ खुला निफ्टी
अंजलि कर्मकार
  • मुंबई,
  • 01 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को हल्की गिरावट का रुख बना हुआ है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.55 बजे 15.59 अंकों की कमजोरी के साथ 28,436.58 पर, जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 4.45 अंकों की कमजोरी के साथ 8,781.75 पर कारोबार करते देखे गए. वहीं, गुरुवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 10 पैसे टूटकर 67.06 के स्तर पर रहा.

Advertisement

7.4 अंकों की बढ़त के साथ खुला निफ्टी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 6.928 अंकों की बढ़त के साथ 28,459.09 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.4 अंकों की बढ़त के साथ 8,793.60 पर खुला.

67.06 के स्तर पर खुला रुपया
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटकर 67.06 के स्तर पर खुला है. कारोबारियों के मुताबिक, रुपये में यह गिरावट आयातकों द्वारा डॉलर की ताजा मांग के चलते आई है, लेकिन घरेलू शेयर बाजार के उच्च स्तर पर खुलने और अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने के कारण यह गिरावट सीमित रही. बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 6 पैसे सुधर कर 66.96 के स्तर पर रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement