Advertisement

बाजार में रौनक, सेंसेक्स 255 अंकों की तेजी के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ. दोपहर के कारोबार में बाजार में सेंसेक्स ने 500 अंक और निफ्टी ने 150 अंकों की जोरदार छलांग लगाई.

सेंसेक्स 255 अंकों की तेजी के साथ बंद सेंसेक्स 255 अंकों की तेजी के साथ बंद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ. दोपहर के कारोबार में बाजार में सेंसेक्स ने 500 अंक और निफ्टी ने 150 अंकों की जोरदार छलांग लगाई.

बाजार में ये तेजी फेडरल रिजर्व के अमेरिकी ब्याज दरों कोई बढ़ोतरी न करने के चलते देखने को मिली है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 255 अंकों की तेजी के साथ 26,219 पर और निफ्टी 83 अंकों की तेजी के साथ 7,982 पर बंद हुआ.

Advertisement

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 166.39 अंकों की तेजी के साथ 26,130.36 पर खुला और 255 अंकों या 0.98 फीसदी की तेजी के साथ 26,219 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,472 के ऊपरी और 26,130 के निचले स्तर को छुआ.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 68.30 अंकों की तेजी के साथ 7,967.45 पर खुला और 83 अंकों या 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 7,982 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,055 के ऊपरी और 7,956 के निचले स्तर को छुआ.

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी का रुख देखने को मिला. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 10,646 पर पहुंचा. वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1.11 फीसदी की तेजी के साथ 10,804 पर पहुंचा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement