Advertisement

मार्केट में तेजी, निफ्टी 99, सेंसेक्स 301 अंक बढ़कर हुआ बंद

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार बंद भी बढ़त के साथ हुआ.

शेयर बाजार में तेजी शेयर बाजार में तेजी
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद बंद भी बढ़त के साथ हुआ.

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन सेंसेक्स जहां 301.09 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 98.95 अंकों की बढ़त देखने को मिली. इस बढ़त के साथ निफ्टी  जहां 10,265.65 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement

वहीं, सेंसेक्स 33,250.30 के स्तर पर बंद हुआ है.  बाजार के बंद होने तक आईटीसी, आईओसी और बीपीसीएल व सनफार्मा के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे.

वैश्व‍िक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार की तेज शुरुआत हुई. शुक्रवार को निफ्टी में 49 अंकों की बढ़त देखने को मिली.

इसके साथ ही सेंसेक्स ने 156 अंकों की बढ़त के साथ शुरुआत की. शुक्रवार को निफ्टी ने 10215.65 के स्तर पर शुरुआत की. वहीं, सेंसेक्स ने भी 33105.52 के स्तर पर शुरुआत की.

शुरुआती कारोबार में ऑटो और मैन्युफैक्चरिंग शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. निफ्टी50 पर शुरुआत में टाटा मोटर्स, हिंडाल्को और अदानी एयरपोर्ट्स  के शेयरों में उछाल देखने को मिला.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement