Advertisement

बाजार ने बढ़त के साथ 2017 को किया विदा, सेंसेक्स 34 हजार के पार बंद

इस हफ्ते और साल 2017 के आख‍िरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. लगातार पिछले दो दिनों से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का दौर बना रहा, लेक‍िन कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन इस पर ब्रेक लग गया.

शेयर बाजार ने बढ़त के साथ अलविदा किया 2017 को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ अलविदा किया 2017 को
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

इस कारोबारी हफ्ते और साल 2017 के आख‍िरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. लगातार पिछले दो दिनों से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का दौर बना रहा, लेक‍िन कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन इस पर ब्रेक लग गया.

शुक्रवार को सेंसेक्स 208.80 अंकों की बढ़त के साथ 34,056.83 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को 52.80 अंकों की बढ़त के साथ निफ्टी 10,530.70 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement

इस साल के आख‍िरी कारोबारी दिन बैंक, ऑटो, एफएमसीजी और आईटी व रियल्टी शेयरों में खरीददारी बढ़ने से मार्केट में गिरावट पर ब्रेक लग गया. हैवीवेट शेयरों टीसीएस, मारुति और एचडीएफसी व ओएनजीसी के शेयरों में तेजी देखने को मिली. इससे मार्केट को मजबूती मिली और यह ऊंचे स्तर पर बंद हुआ.

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन घरेलू शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की. शुक्रवार को निफ्टी में 27.75 अंक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस बढ़त के साथ यह 10,505.65 के स्तर पर खुला. सेंसेक्स में भी तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को सेंसेक्स 111.15 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 33,959.18 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शुरुआती कारोबार में ऑटो और बैंक‍िंग शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में एक्स‍िस बैंक और हीरामोटोकॉर्प के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. इसके अलावा इंफ्राटेल, एश‍ियनपेंट समेत अन्य के शेयरों में बढ़त नजर आ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement