Advertisement

बाजार की तेज शुरुआत, निफ्टी 10506, सेंसेक्स 33959 के स्तर पर खुला

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन घरेलू शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की. शुक्रवार को निफ्टी में 27.75 अंक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस बढ़त के साथ यह 10,505.65 के स्तर पर खुला. सेंसेक्स में भी तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को सेंसेक्स 111.15 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 33,959.18 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजार तेजी के साथ खुले शेयर बाजार तेजी के साथ खुले
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन घरेलू शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की. शुक्रवार को निफ्टी में 27.75 अंक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस बढ़त के साथ निफ्टी फिलहाल 10,505.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स में भी तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को सेंसेक्स 111.15 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 33,959.18 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Advertisement

शुरुआती कारोबार में ऑटो और बैंक‍िंग शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में एक्स‍िस बैंक और हीरामोटोकॉर्प के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. इसके अलावा इंफ्राटेल, एश‍ियनपेंट समेत अन्य के शेयरों में बढ़त नजर आ रही है.

RCom के शेयरों में लगातार तेजी

रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है. पिछले चार दिनों से यह बढ़त बनी हुई है. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 20 फीसदी से ज्यादा का बदलाव दिख रहा है. गुरुवार को इसके शेयरों में 17.71 फीसदी बढ़े. आरकॉम के शेयर  33.83 रुपये के भाव पर पहुंच गए.  

गुरुवार को ऐसा रहा हाल

मंगलवार को रिकॉर्ड स्तर पर रहने के बाद लगातार दो कारोबारी दिनों से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का दौर बना हुआ है. गुरुवार को तेजी के साथ शुरुआत करने के बाद घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.

Advertisement

गुरुवार को राजकोषीय घाटा बढ़ने की खबर का असर बाजार पर दिखा. इससे बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 64 अंक गिरकर 33,848 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में  13 अंकों की गिरावट देखने को मिली. इसकी वजह से निफ्टी 10478 के स्तर पर बंद हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement