Advertisement

बैक‍िंग शेयरों ने बाजार को दिया सहारा, सेंसेक्स 108 अंक चढ़कर बंद

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार को बैंक‍िंग शेयरों ने सहारा दिया है. इसकी बदौलत मंगलवार को बाजार संभला और बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुआ.

शेयर बाजार शेयर बाजार
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार को बैंक‍िंग शेयरों ने सहारा दिया है. इसकी बदौलत मंगलवार को बाजार संभला और बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुआ. मंगलवार को सेंसेक्स 108 अंक चढ़कर 33,174 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 54 अंक की बढ़त के साथ 10,182 के स्तर पर बंद हुआ.

पीएसयू बैंकों के शेयर रहे टॉप गेनर

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते के लगातार दूसरे दिन पीएसयू बैंकों के शेयरों में तेजी दिखी. इसका सीधा फायदा बाजार को मिला. निफ्टी50 पर एसबीआई, बजाज फाइनेंस और आईओसी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली.

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की. एश‍ियाई बाजार के ट्रेड वॉर की आशंका से उभरने का फायदा घरेलू बाजार को मिला है.

ट्रेड वॉर की आशंका कम होने के चलते मंगलवार को सेंसेक्स 145.08 अंक बढ़कर 33,211.49 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 56.75 अंकों की बढ़त के साथ 10,187.40 के स्तर पर खुला.

शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील, विप्रो, एक्स‍िस बैंक और इंडियन ऑयल कंपनी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली. सेंसेक्स पर भी स्टील कंपनियों के शेयरों में तेजी रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement