Advertisement

PSU बैंक शेयरों में गिरावट से टूटा बाजार, सेंसेक्स 260 अंक गिरा

पीएसयू बैंकों के शेयरों में मंगलवार से लगातार गिरावट जारी है. बुधवार को भी यह गिरावट जारी रही. इसकी वजह से घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की.

शेयर बाजार शेयर बाजार
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

पीएसयू बैंकों के शेयरों में मंगलवार से लगातार गिरावट जारी है. बुधवार को शुरुआती कारोबार में भी यह गिरावट जारी है. इसकी वजह से घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की.

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सेंसेक्स फिलहाल जहां 259.53 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 76.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,477.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Advertisement

मंगलवार की तरह ही बुधवार को भी पीएसयू बैंकों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार में एसबीआई, आईडीबीआई, यसबैंक समेत अन्य बैंकों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.

पीएनबी के शेयरों में 5 फीसदी गिरावट

पंजाब नेशनल बैंक के शेयर 11400 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद लगातार लुढ़क रहे हैं. बीच में कुछ समय तक संभलने के बाद एक बार फिर पीएनबी के शेयरों में गिरावट का दौर शुरू हो गया है. बुधवार को शुरुआती कारोबार में पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.   

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत मजबूती के साथ करने के बाद शेयर बाजार एक बार फिर नीचे आ गया है. मंगलवार को पीएसयू बैंकों के शेयरों में बिकवाली  बढ़ने से बाजार कमजोर हुआ. इसकी वजह से बाजार ने अपनी बढ़त गंवा दी.

Advertisement

मंगलवार को दिन का कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स 99 अंक गिरकर बंद हुआ. एक वक्त 34600 के ऊपर पहुंच चुका सेंसेक्स टूटकर 34,346.39 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 28.30 घटकर 10,554.30 के स्तर पर बंद हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement