Advertisement

बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 194,निफ्टी 59 अंक पर रहा

पिछले दो कारोबारी दिनों से घरेलू शेयर बाजार लगातार गिरावट के साथ बंद हो रहा था,  लेकिन गुरुवार को इस पर ब्रेक लग गया. गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. कारोबार के दौरान बैंक, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिली.

शेयर बाजार शेयर बाजार
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

पिछले दो कारोबारी दिनों से घरेलू शेयर बाजार लगातार गिरावट के साथ बंद हो रहा था,  लेकिन गुरुवार को इस पर ब्रेक लग गया. गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. कारोबार के दौरान बैंक, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिली.

गुरुवार को सेंसेक्स जहां 193.66 अंकों की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 59.15 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ.  कारोबार के आख‍िर में सेंसेक्स 33,247 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,252 अंक पर रहा.

Advertisement

गुरुवार को मार्केट ने शुरुआत भी बढ़त के साथ की. यूएस फेडरल र‍िजर्व की तरफ से बढ़ाई गई ब्याज दरों का घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की.

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन निफ्टी 11.65 अंकों की बढ़त देखने को मिली. वहीं, सेंसेक्स ने भी 22 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया.

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10204.60 के स्तर पर रहा. वहीं, सेंसेक्स 33,087.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में आईटी व मेटल शेयरों में बढ़त रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement