Advertisement

रुपये में बढ़ती गिरावट का असर, सेंसेक्स 550 अंक गिरकर बंद

बुधवार को सेंसेक्स 550.51 अंकों की गिरावट के साथ 36 हजार के नीचे आ गया है. यह सूचकांक 35,975.63 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, न‍िफ्टी की रफ्तार भी थमी है. यह 150.05 अंक गिरकर 10,858.25 के स्तर पर बंद हुआ है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन की गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार बंद भी गिरावट के साथ हुआ है. बुधवार को रुपये में जारी रिकॉर्ड गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में आ रही बढ़ोतरी ने न‍िवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर किया है. इससे बाजार में गिरावट रही.

बुधवार को सेंसेक्स 550.51 अंकों की गिरावट के साथ 36 हजार के नीचे आ गया है. यह सूचकांक 35,975.63 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, न‍िफ्टी की रफ्तार भी थमी है. यह 150.05 अंक गिर कर 10,858.25 के स्तर पर बंद हुआ है.

Advertisement

कारोबार खत्म होने के दौरान यस बैंक के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. बुधवार को बैंक के शेयर 5.63 फीसदी मजबूत हुए हैं. यस बैंक के अलावा हिंडाल्को, इंडियाबुल्स हाउस‍िंग फाइनेंस लिमिटेड, वेदांता लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोल‍ियम कॉरपोरेशन के शेयर भी टॉप गेनर में शामिल रहे.

रुपये में रिकॉर्ड गिरावट:

रुपये ने बुधवार को डॉलर के मुकाबले 73 रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि कारोबार के दौरान रुपया 40 पैसे संभला. लेकिन फिर इसमें गिरावट बढ़ गई.

फिलहाल रुपया 36 पैसे की गिरावट के साथ 73.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इससे रुपये के एक नई रिकॉर्ड गिरावट के साथ बंद होने की आशंका पैदा हो गई है.

दूसरी तरफ, कच्चे तेल की कीमतों में भी बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. अमेरिका की तरफ से अगले महीने ईरान पर सैंक्शन लगाया जाना है.

Advertisement

इसके चलते आशंका जताई जा रही है कि कच्चे तेल की आपूर्ति पर असर पड़ेगा. जिसका परिणाम तेल की कीमतों में इजाफे के तौर पर देखने को मिलेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement