Advertisement

बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 219 अंक गिरकर हुआ बंद

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ करने के बाद सोमवार को बाजार बंद भी गिरावट के साथ हुआ है. सोमवार को सेंसेक्स  219.25 अंक गिरकर  35,470.35 के स्तर पर बंद हुआ है.

शेयर बाजार शेयर बाजार
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ करने के बाद सोमवार को बाजार बंद भी गिरावट के साथ हुआ है. सोमवार को सेंसेक्स  219.25 अंक गिरकर  35,470.35 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 59.40 अंक गिरकर 10,762.45 के स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ है.

सोमवार को लुपिन के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. हालांकि टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया समेत अन्य हैवीवेट शेयरों में गिरावट देखने को मिली. वहीं, सेंसेक्स पर पीएनबी हाउसिंग के शेयरों में उछाल देखने को मिला. पीएनबी हाउसिंग के शेयर 14.19 फीसदी बढ़े.

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार ने गिरावट के साथ की. सोमवार को वैश्व‍िक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के चलते बाजार कमजोर हुआ और इसमें हल्की गिरावट देखने को मिली.

सोमवार को सेंसेक्स ने 17.18 अंक गिरकर 35672.42 के स्तर पर शुरुआत की. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 8.20 अंक की गिरावट के साथ 10813.70 के स्तर पर खुला.

रुपये की कमजोर शुरुआत

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत रुपये ने गिरावट के साथ की है. सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपये ने कमजोर शुरुआत की है. यह 6 पैसे की गिरावट के साथ खुला है. इस गिरावट के साथ रुपया 67.90 रुपये प्रति डॉलर पर बना हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement