Advertisement

कच्चे तेल की कीमतें गिरने से बाजार में उछाल, सेंसेक्स 771 अंक मजूबत

शुक्रवार को सेंसेक्स ने 419.39 अंकों की बढ़त के साथ 34420.54 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है. निफ्टी ने भी 135.10 अंकों की बढ़त के साथ रफ्तार भरी है. इस बढ़त के साथ यह 10369.80 के स्तर पर खुला है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI file photo) प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI file photo)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की है. कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी ने बाजार को सहारा दिया है. इसकी बदौलत बाजार शुक्रवार को मजबूत हुआ है.

फिलहाल (2.26PM) सेंसेक्स 770.62 अंकों की बढ़त के साथ 34,771.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी की बात करें तो इसमें भी तेजी आई है. निफ्टी 249.40 अंकों की बढ़त के साथ 10,484.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार ने रफ्तार भरी है. शुक्रवार को सेंसेक्स ने 419.39 अंकों की बढ़त के साथ 34420.54 के स्तर पर कारोबार शुरू किया.

निफ्टी ने भी 135.10 अंकों की बढ़त के साथ रफ्तार भरी. इस बढ़त के साथ यह 10369.80 के स्तर पर खुला है.

शुरुआती कारोबार में 624 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है. 168 शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है. इसके अलावा 2635 शेयरों में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है.

इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी बाजार में मची हलचल से सुबह भारतीय शेयर बाजार करीब एक हजार अंक गिरकर धड़ाम हुआ. गुरुवार को कारोबार के दौरान बाजार में गिरावट जरूर कम हुई, लेक‍िन बाजार बंद गिरावट के साथ ही हुआ.

वैश्व‍िक बाजार में बिकवाली के असर से सेंसेक्स 760 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी-50 भी 225 अंक गिरा.

Advertisement

पीएसयू बैंकों और मेटल शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 759.74 अंक गिरकर 34,001.15 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी की बात करें तो इसमें भी भारी गिरावट है. निफ्टी-50  225.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,234.65  के स्तर पर बंद हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement